Chhath Festival : लखनऊ में छठ पूजा पर अवकाश घोषित, डीएम ने दिया आदेश

Chhath Festival : छठ पर्व राजधानी लखनऊ में बड़े ही उत्साह के साथ लोग मनाते हैं। बुधवार को खरना के दौरान व्रती महिलाओं ने नियमानुसार पूजन किया। कल बृहस्पतिवार को भी महिलाएं छठ पर्व पर पूजन करेंगी। वहीँ इसको लेकर लखनऊ के डीएम सूर्यपाल गंगवार की तरफ से जिला स्तरीय अवकाश घोषित किया गया है।

बता दें कि यह सार्वजनिक अवकाश नहीं है इसलिए सरकारी कार्यालय खुले रहेंगे। मैनुअल आफ गवर्नमेन्ट आर्डस (संशोधित) 1981 संस्करण पैरा-247 (सी) की व्यवस्था के अनुसार किसी भी जिले का अधिकारी अपने स्तर से तीन स्थानीय अवकाश घोषित कर सकता है।

ऐसे में गुरूवार को छठ पूजा पर्व के उपलक्ष्य मे जनपद लखनऊ में जिला स्तरीय स्थानीय अवकाश रहेगा। हालांकि, आदेश में यह भी कहा गया है कि विभागाध्यक्ष कार्यालयों एवं अन्य विभागों में जहां पांच दिवसीय कार्य सप्ताह लागू है वहां घोषित स्थानीय अवकाश लागू नहीं होगा। जबकि जिले के सरकारी विद्यालय बंद रहेंगे।

ये भी पढ़ें – Chhath Festival : यूपी में स्वच्छ घाट प्रतियोगिता का आयोजन, ‘नो प्लास्टिक जोन’ घोषित

Get real time updates directly on you device, subscribe now.