Chhaava Box Office: छावा का बॉक्स ऑफिस पर धमाल, वीकेंड में ही पार किया 150 करोड़ का आंकड़ा!

Chhaava Box Office: विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त शुरुआत की है। 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज हुई इस पीरियड ड्रामा फिल्म ने पहले ही दिन शानदार कमाई करते हुए 31 करोड़ रुपये जुटाए थे। लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी यह फिल्म हर गुजरते दिन के साथ नए रिकॉर्ड बनाती नजर आ रही है। पहले वीकेंड में ही फिल्म ने वर्ल्डवाइड 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।

छावा की तीन दिन की कमाई

विक्की कौशल की यह फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है, जिसका असर इसके कलेक्शन पर भी दिख रहा है। तीन दिनों में ही फिल्म ने भारत में 116.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है, जबकि वर्ल्डवाइड 148.65 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
– पहला दिन – 31 करोड़ रुपये
– दूसरा दिन – 37 करोड़ रुपये
– तीसरा दिन – 48.5 करोड़ रुपये

इस तरह, केवल तीन दिन में ही ‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस पर हिट का टैग अपने नाम कर लिया है और विक्की कौशल के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग वीकेंड फिल्म बन गई है।

छावा ने इन फिल्मों को छोड़ा पीछे

पहले वीकेंड की कमाई के मामले में ‘छावा’ ने कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।
– ‘फाइटर’ (115 करोड़)
– ‘पद्मावत’ (114 करोड़)
– ‘कल्कि 2898 एडी’ (112 करोड़)
– ‘भूल भुलैया 3’ (110 करोड़)
– ‘दंगल’ (107 करोड़)

फिल्म की कहानी और बजट

करीब 130 करोड़ रुपये के बजट में बनी ‘छावा’ मराठा योद्धा संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है, जो छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र थे। विक्की कौशल इस भूमिका में दर्शकों का दिल जीत रहे हैं। फिल्म को थिएटर्स में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है और इसे समीक्षकों से भी सराहना मिल रही है। अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर और कौन-कौन से रिकॉर्ड तोड़ती है।

Also Read: Lucknow: रणबीर कपूर के ऑनस्क्रीन दोस्त को बड़ा झटका, लखनऊ में स्टैंडअप कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी के शो रद्द

Get real time updates directly on you device, subscribe now.