Celebrity MasterChef में शेफ संजीव कपूर की एंट्री, सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट्स को मिलेगा नया चैलेंज!

Sandesh Wahak Digital Desk: सोनी लिव का मशहूर कुकिंग रियलिटी शो Celebrity MasterChef अब अपने फिनाले की ओर बढ़ रहा है और इस शो में अब एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। जाने-माने शेफ संजीव कपूर शो में गेस्ट जज के तौर पर एंट्री करने वाले हैं। यह खबर फराह खान के हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट से सामने आई, जिसमें वह संजीव कपूर, शेफ विकास खन्ना और शेफ रणवीर बरार के साथ नजर आ रही हैं।
फराह खान ने शेयर की तस्वीर
फराह खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह संजीव कपूर के साथ पोज देती दिख रही हैं। इसके साथ ही, तस्वीर में जज पैनल के अन्य मेंबर्स शेफ विकास खन्ना और शेफ रणवीर बरार भी नजर आ रहे हैं। फराह ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा, “खुशनुमा लोगों के साथ मेरी खुशहाल जगह…!” हालांकि, उन्होंने ज्यादा जानकारी नहीं दी, लेकिन सभी के आउटफिट्स और सेटिंग को देखकर ऐसा लग रहा है कि यह सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के फिनाले एपिसोड की तस्वीर हो सकती है।
सेलिब्रिटीज की होगी अग्निपरीक्षा
अब तक शो में कई गेस्ट शेफ आ चुके हैं, जिन्होंने सेलिब्रिटी कुक्स को कठिन कुकिंग चैलेंज दिए हैं। इनमें शेफ कुणाल कपूर, शेफ पूजा ढींगरा और शेफ रोमी गिल जैसे दिग्गज शामिल हैं। अब शेफ संजीव कपूर भी शो में नई चुनौती देने वाले हैं, जिससे सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट्स की असली परीक्षा होगी।
फिनाले से पहले बचे ये 8 कंटेस्टेंट्स:
1. दीपिका कक्कड़ (हालांकि, हेल्थ इश्यू के कारण शो छोड़ चुकी हैं)
2. गौरव खन्ना
3. निक्की तंबोली
4. अर्चना गौतम
5. तेजस्वी प्रकाश
6. उषा नाडकर्णी
7. राजीव अदातिया
8. फैसल शेख
हिना खान की होगी खास एंट्री
आने वाले एपिसोड में एक्ट्रेस हिना खान अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ नजर आएंगी। वह शो में अपनी शादी के मेन्यू को फाइनल करने के लिए आई हैं। इस दौरान सेलिब्रिटी कुक्स ‘लड़के वाले’ और ‘लड़की वाले’ बनकर एक मजेदार मुकाबला करेंगे।
अब देखना दिलचस्प होगा कि शेफ संजीव कपूर किस तरह का चैलेंज लाते हैं और कौन सा सेलिब्रिटी कुक इस चुनौती को सफलतापूर्वक पूरा करता है!
Also Read: शुभमन गिल और अवनीत कौर के रिलेशनशिप की चर्चा तेज, सोशल मीडिया पर उड़ रही अफवाहें !