‘डी-डीवास’ पर धोखाधड़ी का आरोप, हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज

200 ग्राम गोल्ड निवेश पर प्रतिमाह दो ग्राम देने का दिया था झांसा

Sandesh Wahak Digital Desk : शाहनजफ रोड स्थित ज्वैलरी शोरूम डी-डीवास के निदेशक और मैनेजर पर बुजुर्ग ने धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। आरोप है आरोपियों ने कम्पनी स्कीम बता खरीदा गया 24 कैरेट गोल्ड निवेश करा प्रतिमाह 2 ग्राम और तय वक्त बाद जमा गोल्ड का मार्केट रेट के हिसाब से रुपए देने का झांसा दिया।

शोरूम निदेशक और मैनेजर पर हजरतगंज कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज

29 माह बाद आरोपियों ने पेमेंट में टालमटोल की। दबाव पर तीन लाख का चेक दिया, जो बाउंस हो गया। शिकायत पर 24 की जगह 18 कैरेट स्टोन लगाई गोल्ड ज्वैलरी थमा दी। आरोप है कि आरोपियों ने 15 लाख हड़पे, फिर 7.80 लाख पर सुलह की, लेकिन वह भी नहीं दिया। विरोध पर धमकाया। हजरतगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

जानकीपुरम विस्तार सेक्टर-6 में 67 वर्षीय सुरेश चंद्र श्रीवास्तव परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने बताया कि सहारागंज स्थित ज्वैलरी शोरूम डी-डीवास के निदेशक आवेग मेहरोत्रा और मैनेजर राजेश टंडन हैं। उनका कहना है कि मई 2019 में बेटी की शादी के लिए 200 ग्राम 24 कैरेट सोना 32 हजार प्रति दस ग्राम की दर से खरीदा था।

इसी दौरान आवेग मेहरोत्रा और राजेश ने कंपनी के एक स्कीम के बारे में समझाया। बताया की अगर आप खरीदा गया 200 ग्राम सोना कंपनी में निवेश करते हैं। तो कंपनी प्रतिमाह 2 ग्राम सोना (24 कैरेट)मुनाफे में देगी। साथ ही पूरी अवधि में 2 ग्राम प्रतिमाह जमा किया गया संकलित सोना या बाजार रेट के हिसाब से उक्त रकम कस्टमर की डिमांड पर एक माह के अंदर अदा की जाएगी।

आरोपियों की चिकनी चुपड़ी बातों और स्कीम में मुनाफा देख पीडि़त सुरेश ने खरीदा गया सोना वहीं पर जमा कर दिया। पीडि़त सुरेश ने बताया कि बेटी दीक्षा की शादी की तैयारी के लिए जून 2021 में पहली बार निवेश किए गए गोल्ड की मांग की गई। जिसपर अक्टूबर माह में मैनेजर राजेश ने हिसाब कर 258 ग्राम सोना उन्हें देने की बात कही।

तय वक्त बाद थमाए तीन लाख के चेक, हुए बाउंस

लेकिन रुपयों की व्यवस्था न होने के चलते मैनेजर और निदेशक ने दिसंबर में पेमेंट का आश्वासन दिया। दिसंबर में टालमटोल कर जनवरी 2022 में पेमेंट की बात कही। दबाव बनाने पर निदेशक आवेग ने 21 फरवरी और 27 फरवरी के दो चेक 3 लाख के दिए। पीड़ित ने तय वक्त पर चेक खाते में लगाए तो वे बाउंस हो गए। बेटी की शादी नजदीक देख बूढ़े पिता ने फिर से शोरूम में निवेदन किया।

जिसपर आरोपियों ने रुपए के बदले गोल्ड लेने का ऑप्शन दिया। इसपर पीडित ने शादी में देने के लिए 2-2 लाख को गोल्ड ज्वैलरी ली। साजिश के तहत आरोपियों ने 24 कैरेट की जगह सिर्फ 18 कैरेट और स्टोन का वजन भी तोलते हुए दे दिया। साथ ही करीब 20 हजार के चांदी के जेवर दिए।

पीड़ित सुरेश ने किसी तरह व्यवस्था कर बेटी की शादी की। आरोप है कि आरोपियों ने जमा किया गया गोल्ड हड़प लिया और 2019 से गोल्ड में उछाल देख आरोपियों ने साजिश के तहत फर्जीवाड़ा कर 15 लाख रुपए कंपनी स्कीम के नाम पर हड़प लिए।

विरोध पर बुजुर्ग कस्टमर को धमकाया, शोरूम से भगाया

22 जनवरी 2023 को आरोपियों ने सुलहनामा कर 7.80 लाख और देना दिखाया। पीड़ित ने मजबूरी में स्वीकार किया लेकिन आरोपियों ने भुगतान नहीं किया। लगातार फोन पर टालमटोल देख पीड़ित शोरूम गया, जहां आरोपियों ने धमका कर बाहर भगा दिया। ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने हजरतगंज कोतवाली में निदेशक आवेग मेहरोत्रा और मैनेजर राजेश टंडन के खिलाफ धोखाधड़ी, अमानत में खयानत, गाली गलौज व जान से मारने की धमकी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इंस्पेक्टर का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

Also Read : Lucknow : गैंगस्टर अरुण यादव की सम्पत्ति होगी कुर्क, जारी हुआ आदेश

Get real time updates directly on you device, subscribe now.