भाड़े पर हत्या करने वाला अपराधी और एक लाख का इनामी चतुर सिंह गिरफ्तार, STF को मिली कामयाबी
Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने आज सुबह कुख्यात अपराधी और 1 लाख रुपये के इनामी चतुर सिंह उर्फ चतुरभुज सिंह उर्फ त्रिभुवन सिंह उर्फ बाबा उर्फ कालिया को गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी थाना कर्नलगंज, कानपुर नगर के एक्स एल रोड स्थित लाल इमली के पीछे वाली सड़क पर सुबह 5:10 बजे हुई। चतुर सिंह पर कई मामलों में भाड़े पर हत्या करने और अपहरण का आरोप है और वह पिछले कई महीनों से फरार था।
गिरफ्तारी के समय चतुर सिंह के पास से एक 315 बोर का तमंचा, दो जिंदा कारतूस, एक खोखा, एक मोबाइल फोन और 2,100 रुपये नकद बरामद हुए। अभियुक्त चतुर सिंह, पुत्र घनश्याम सिंह, कानपुर नगर के जलाला गांव और कानपुर देहात के हाजीपुर गांव का निवासी है।
एसटीएफ को सूचना मिली थी कि चतुर सिंह 21 सितंबर 2024 को हमीरपुर जिले में हुई एक हत्या और अपहरण की घटना में शामिल था। उसे 10 लाख रुपये की सुपारी दी गई थी। जिसके तहत उसने अपने साथियों बीर सिंह और कल्लू यादव के साथ मिलकर एक महिला और उसके दो बच्चों का अपहरण किया था। अमन की हत्या करने के बाद बच्चों को जंगल में छोड़ दिया गया। घटना के बाद से चतुर सिंह मध्य प्रदेश के भिंड और मुरैना के बीहड़ों में छिपा हुआ था। दूसरी घटना की योजना बना रहा है। इस सम्बन्ध में किसी से मिलने के लिए कानपुर आने वाला है।
एसटीएफ का ऑपरेशन
उत्तर प्रदेश एसटीएफ को कुछ दिनों से फरार और इनामी अपराधियों की सक्रियता की सूचना मिल रही थी। अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के निर्देशन में एसटीएफ की कानपुर फील्ड यूनिट के निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार सिंह और उनकी टीम ने अपराधियों के ठिकानों की निगरानी शुरू की। आज सुबह मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ टीम ने चतुर सिंह को कर्नलगंज थाना क्षेत्र में गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में चतुर सिंह ने बताया कि धर्मेन्द्र यादव ने उसे अपनी बहन अमन की हत्या के लिए 10 लाख रुपये की सुपारी दी थी। इस काम में चतुर सिंह के साथी बीर सिंह और कल्लू यादव ने उसका साथ दिया। हत्या के बाद वह फरार था और अब घटना से संबंधित पैसों को लेने आया था।
कानूनी कार्यवाही
अभियुक्त के खिलाफ कर्नलगंज थाने में एफआईआर संख्या 148/2024, धारा 109/352 बीएनएस और 3/25/27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले में आगे की वैधानिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।
चतुर सिंह उर्फ चतुर्भुज सिंह उर्फ त्रिभुवन सिंह का ज्ञात अपराधिक इतिहास-
- मु0अ0सं0 410/91 धारा 147/148/302/ भादवि थाना घाटमपुर जनपद कानपुर नगर।
- मु0अ0सं0 787/91 धारा 147/148/302/ भादवि थाना घाटमपुर जनपद कानपुर नगर।
- मु0अ0सं0 554/92 धारा 147/302 भादवि थाना घाटमपुर जनपद कानपुर नगर।
- मु0अ0सं0 598/94 धारा 395/397 भादवि थाना घाटमपुर जनपद कानपुर नगर।
- मु0अ0सं0 154/94 धारा 364 भादवि थाना घाटमपुर जनपद कानपुर नगर।
- मु0अ0सं0 64/98 धारा 307/504 भादवि थाना घाटमपुर जनपद कानपुर नगर।
- मु0अ0सं0 102/06 धारा 304 (बी)/201/364/386/498(ए) भादवि दहेज अधि0 थाना राजपुर कानपुर देहात।
- मु0अ0सं0722/7 धारा 395/317/412 भादवि थाना घाटमपुर जनपद कानपुर नगर।
- मु0अ0सं0 762/7 धारा 307 भादवि 3/25 आर्म्स एक्ट थाना घाटमपुर कानपुर नगर।
- मु0अ0सं0 207/08 धारा 384/504/506 भादवि थाना नौबस्ता जनपद कानपुर नगर।
- मु0अ0सं0 838/19 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट थाना घाटमपुर कानपुर नगर।
- मु0अ0सं0 266/2020 धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट थाना घाटमपुर कानपुर नगर।
- मु0अ0सं0 242/2024 धारा 140(1)/109/352/351(3)/103(1) बीएनएस थाना जरिया जनपद हमीरपुर।