अब पीएमएलए कानून के दायरे में होंगे चार्टर्ड अकाउंटेंट और कंपनी सचिव
चार्टर्ड अकाउंटेंट (Chartered Accountants), कंपनी सचिव (सीएस) और कॉस्ट अकाउंटेंट को पीएमएलए (PMLA) के दायरे में शामिल किया गया है।
Sandesh Wahak Digital Desk: चार्टर्ड अकाउंटेंट (Chartered Accountants), कंपनी सचिव (सीएस) और कॉस्ट अकाउंटेंट को पीएमएलए (PMLA) के दायरे में शामिल किया गया है। इससे पांच तरह के वित्तीय लेनदेन में उनकी भूमिका पर नजर रहेगी।
वित्त मंत्रालय ने एक अधिसूचना जारी कर सीए, सीएस और कॉस्ट अकाउंटेंट को पांच तरह के वित्तीय लेनदेन में पीएमएलए (धनशोधन निवारक अधिनियम) के दायरे में शामिल किए जाने की जानकारी दी। इसके मुताबिक अपने ग्राहकों की तरफ से बैंक खातों का प्रबंधन और उनकी संपत्तियों की खरीद-बिक्री पर पीएमएलए कानून के दायरे में उनकी भूमिका को परखा जाएगा।
इस अधिसूचना के मुताबिक, अचल संपत्ति की खरीद और बिक्री, ग्राहक के पैसे, प्रतिभूतियों या अन्य संपत्तियों का प्रबंधन, बैंक, बचत या प्रतिभूति खातों का प्रबंधन, कंपनियों के निर्माण, परिचालन या प्रबंधन के लिए अंशदान की देखरेख और कंपनियों, एलएलपी या ट्रस्ट का गठन, परिचालन या प्रबंधन के साथ व्यापारिक संस्थाओं की खरीद और बिक्री जैसे वित्तीय लेनदेन पीएमएलए के दायरे में रखे गए हैं।
चार्टर्ड अकाउंटेंट निकाय (Chartered Accountants) आईसीएआई (ICAI) ने एक बयान में कहा कि इस अधिसूचना के बाद चार्टर्ड अकाउंटेंट अब खास तरह के लेनदेन की जानकारी देने वाले बन गए हैं। लेकिन इस भूमिका के लिए उन्हें सभी लेनदेन से जुड़े ग्राहकों का केवाईसी रखने के अलावा पूरा रिकॉर्ड भी रखना होगा। आईसीएआई ने कहा कि वह अपने सदस्यों को इस बदलाव के अनुरूप ढालने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाएगा।
Also Read: NCERT में निकलीं भर्तियां, जानें कैसे करें अप्लाई