बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, 4 जुलाई को होगी सुनवाई
Sandesh Wahak Digital Desk : भारतीय कुश्ती महासंघ के निर्वतमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली पुलिस यौन उत्पीड़न के मामले में गुरुवार को चार्जशाट फाइल कर सकती है। एक हजार पन्नों की चार्जशीट के साथ दिल्ली पुलिस राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंच चुकी है। अदालत ने पुलिस रिपोर्ट का संज्ञान लेते हुए मामले की अगली सुनवाई 4 जुलाई तय की है। दिल्ली पुलिस ने 15 जून को राउज एवेन्यू कोर्ट में अपनी 1000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल कर दी है।
भारतीय कुश्ती महासंघ के निर्वतमान अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस गुरुवार कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करेगी। उम्मीद है कि आज दोपहर तक पुलिस कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर देगी। पुलिस को बुधवार को ही चार्जशीट फाइल करना था लेकिन दस्तावेजों में कुछ कमी रह जाने की वजह से चार्जशीट दाखिल नहीं हो सकी। पुलिस एक हजार पन्नों की चार्जशीट के साथ राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंच चुकी है।
बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाले महिला पहलवानों ने पिछले दिनों अमित शाह और अनुराग ठाकुर से मुलाकात की थी। जिसके बाद मामले की जांच तेज कर दी गई थी। खेल मंत्री ने दिल्ली पुलिस को 15 जून तक मामले में जांच पूरी कर कोर्ट में रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा था।
क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि जनवरी में महिला पहलवानों ने कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन-शोषण का आरोप लगाया था। जिसके बाद खेल मंत्रालय ने आंतरिक कमेटी बनाकर उसे इस मामले की जांच सौंप दी थी। मार्च में आंतरिक कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद महिला पहलवानों ने कमेटी पर पक्षपात का आरोप लगाया है।
28 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण के खिलाफ पॉक्सो समेत आईपीसी के तहत एफआईआर दर्ज किया। वहीं करीब 35 दिनों तक धरना देने के बाद 28 मई को सभी प्रदर्शनकारियों को जंतर मंतर से हटा दिया गया था।
Also Read : शहीद शांतिरक्षकों के लिए नई स्मारक दीवार बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी : पीएम मोदी