Irfan Solanki: अवैध कब्जा मामले में इरफान सोलंकी पर आरोप तय, 21 अगस्त को अगली सुनवाई

Sandesh Wahak Digital Desk: समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी और रिजवान सोलंकी समेत 5 लोगों पर अवैध कब्जा, धमकी और मारपीट के मामले में आरोप तय किए गए। सुनवाई के बाद भारी सुरक्षा के बीच पूर्व विधायक को महाराजगंज जेल रवाना कर दिया गया। जाते समय विधायक ने कहा कि इंसाफ होगा। कोर्ट में मौजूद परिवार वालों को भी इरफान से मिलने नहीं दिया गया।

बता दें कि समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की बुधवार को कानपुर कोर्ट में पेशी हुई। पुलिस उसे महराजगंज जेल से लेकर पहुंची थी। अदालत के बाहर उपचुनाव को लेकर जब मीडिया ने सवाल किए तो इरफान ने कहा- अब उपचुनाव नहीं, इंसाफ होगा। इंसाफ अभी बाकी है। सीसामऊ सीट से किसे टिकट मिले? इरफान ने इसका जवाब नहीं दिया। थम्स-अप का साइन दिखाया और न्यायालय के भीतर चले गए।

सीसामऊ सीट से सपा विधायक रहे इरफान सोलंकी को 3 जून को कोर्ट ने जाजमऊ आगजनी केस में 7 साल की सजा सुनाई थी। इसके बाद उनकी विधायकी रद्द हो गई थी। अब इस सीट पर उपचुनाव होना है। इरफान की पेशी के दौरान कोर्ट में भारी पुलिस मौजूद रही। कोर्ट कैंपस के बाहर इरफान समर्थक भी मौजूद रहे।

Also Read: UP: कई अहम घोटालों की जांचों की रफ्तार थमी, CBI ने भी दागियों के रसूख के…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.