सहारनपुर में इमरान मसूद की जीत के बाद सड़कों पर हुड़दंग, 50 के खिलाफ मामला दर्ज

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में सड़कों पर हुड़दंग मचा रहे युवकों के खिलाफ अब पुलिस एक्शन में आ गई है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में सैकड़ों की संख्या में बाइक सवार युवकों ने बवाल काटा। वीडियो पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने 40 से ज्यादा लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश तेज कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस-सपा गठबंधन के प्रत्याशी के इमरान मसूद ने सहारनपुर लोकसभा सीट पर बड़ी जीत दर्ज की। उन्हें पांच लाख 47 हजार 976 वोट मिले। उनके निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी के राघव लखनपाल को 483425 मत प्राप्त हुए। इमरान मसूद की जीत के बाद सहारनपुर में सड़कों युवकों ने जमकर हुड़दंग किया।

इमरान मसूद की इस जीत की खुशी में कुछ लोग सड़कों पर उतर आऐ। उन्होंने बाइक रैली निकाली। जिसमें एक-दो नहीं बल्कि सैकड़ों बाइक शामिल थीं। किसी बाइक पर एक तो किसी पर तीन लोग बैठे। उन्होंने एक तरफ की पूरी सड़क को जाम कर इमरान मसूद के समर्थन में नारेबाजी की। किसी राहगीर ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। जहां से अब ये वायरल हो गया।

जानकारी के मुताबिक, वायरल वीडियो 4 जून की रात का है। यहां अंबाला रोड स्थित कुतबशेर थाने के पास का है। वीडियो में बाइक सवार युवक हुड़दंग मचाते हुए नारेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। जिसके चलते एक साइड की रोड जाम हो गई थी।

तो वहीं वायरल वीडियो पर सहारनपुर के एसएसपी ने कहा कि 50 अज्ञात लोगों और 5 नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। ये वीडियो चार जून की देर रात का है। चुनाव के नतीजे के बाद कुछ युवक हंगामा कर रहे थे। रास्ते से निकलते हुए नारेबाजी भी कर रहे थे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.