क्या अतीक गैंग की नई लीडर होगी 50 हजार की इनामी शाइस्ता ?
Sandesh Wahak Digital Desk : माफिया अतीक अहमद और उसके छोटे भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ की हत्या के बाद अतीक के इंटर स्टेट गैंग आईएस-227 में बदलाव किया जाएगा। गैंग लीडर में अतीक और अशरफ का नाम हटाकर गैंग चार्ट में नया नाम जोड़ा जाएगा। इससे पहले गैंग में शामिल 121 सदस्यों की कुंडली खंगाली जा रही है, इस काम में 20 इंस्पेक्टर लगाए गए हैं। इनमें कुछ इंस्पेक्टर थाना प्रभारी हैं तो कुछ एसओजी और विवेचना सेल में तैनात हैं।
प्रयागराज में तैनात 20 इंस्पेक्टर को टास्क पर लगाया गया
20 इंस्पेक्टर की यह टीम अतीक के गैंग में शामिल सदस्यों के बारे में जानकारी जुटा रही है। साथ ही अफसर इस बात पर भी मंथन कर रहे हैं कि अतीक के बाद इस गैंग के लीडर की कमान पर किसका नाम दर्ज किया जाए। गैंग लीडर के तौर पर अतीक की फरार 50 हजार की इनामी पत्नी शाइस्ता परवीन, जेल में बंद उसके दोनों बेटे अली और उमर के साथ ही अतीक गैंग के सक्रिय सदस्य गुडडू मुस्लिम का नाम शामिल किए जाने की चर्चा है।
पुलिस को इस बात के पुख्ता साक्ष्य हैं कि अतीक के जेल में रहते हुए उसकी पत्नी शाइस्ता ही उसके काले कारोबार को ऑपरेट कर रही थी। उमेश पाल हत्याकांड की साजिश रचने में उसने अहम भूमिका निभाई। जेल में बंद अतीक के बेटों की गैंग में सक्रियता के भी पुलिस को कई प्रमाण मिले हैं। गुडडू मुस्लिम इस गैंग का सबसे पुराना और भरोसेमंद सदस्य होने के साथ ही अतीक के काले कारोबार का सबसे बड़ा राजदार है, इसी के चलते उसका नाम भी हिट लिस्ट में है।
अतीक गैंग के 121 सदस्यों की खंगाली जा रही है कुंडली
गैंग के 121 सदस्यों के बारे में पुलिस पता कर रही है कि इनकी वर्तमान स्थिति क्या है। इनमे कितने जेल में है और कितने बाहर। बाहर हैं तो सक्रिय हैं या निष्क्रिय, उनके खिलाफ हाल में कोई मुकदमा दर्ज हुआ है या नहीं। इस काम में लगे बीस इंस्पेक्टरों की रिपोर्ट मिलने के बाद तय होगा कि इनमें से किसका नाम गैंग में रहेगा और किसका हटाया जाएगा। शुरुवाती पड़ताल में पता चला है कि इनमें से 12 की मौत हो चुकी है। लिहाजा उनका नाम गैंग चार्ट से हटाया जाएगा।
उमेश पाल की हत्या के बाद शूटर और हत्याकांड के सहयोगी के तौर पर कौशाम्बी और बरेली के कुछ नए नाम सामने आए हैं, जिनके बारे में भी पुलिस पड़ताल कर रही है। मेरठ में रहने वाला अतीक का बहनोई डॉ. एखलाक उमेश पाल हत्याकांड में जेल भेजा गया है। उसे लेकर भी जांच की जा रही है। लखनऊ जेल में बंद अतीक के बड़े बेटे उमर और नैनी सेंट्रल सेंट्रल जेल में बंद दूसरे नंबर के बेटे अली पर कई मुकदमे दर्ज होने के बाद अब उन्हें भी आईएस-227 में सूचीबद्ध किया जाना है।
पुलिस के पास पुख्ता साक्ष्य अतीक के जेल में जाने पर शाइस्ता ऑपरेट कर रही थी गैंग
इस काम में लगाए गए इंस्पेक्टरों को टास्क दिया गया है कि जो गैंग मेंबर जेल में हैं उनके परिवार आदि की पूरी कुंडली खंगाले। साथ ही जो जेल में नहीं हैं उनकी गतिविधियां क्या हैं। शहर में हैं या फिर कहीं और चले गए, इसपर भी रिपोर्ट दें। कौन जमानत पर है, किसके परिवार के अन्य सदस्य भी आपराधिक गतिविधियों से जुड़ गए यह भी रिपोर्ट में बताने को कहा गया है। बहुत जल्द प्रयागराज पुलिस एक रिपोर्ट बनाकर शासन और पुलिस मुख्यालय को भेजेगी।
बताते चलें कि माफिया अतीक अहमद का आईएस-227 गैंग करीब 20 सालों से प्रयागराज और आसपास के जिलों में टॉप पर रहा। भू-माफिया, टॉप टेन अपराधी, बालू खनन, गो-तस्करी, अवैध कब्जा, फिरौती-रंगदारी के अपराध में अतीक गैंग के सदस्यों के नाम शामिल हैं।
Also Read : MP/MLA कोर्ट में मुख्तार अंसारी की पेशी आज, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये होगी पेशी