Chandrashekhar Azad: NDA में शामिल होने के सवाल पर बोले चंद्रशेखर आजाद, कहा- ‘PM बना दें…’
Lok Sabah Election Result 2024: लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद अब नई सरकार का गठन होने जा रहा है. नरेंद्र मोदी कल यानी 9 जून को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. इन सबके बीच उत्तर प्रदेश की नगीना सीट जीतकर सांसद बने आजाद समाज पार्टी के चीफ चंद्रशेखर आजाद ने बड़ा बयान दिया है.
दरअसल, आजाद समाज पार्टी के चीफ चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि अगर एनडीए वाले उन्हें प्रधानमंत्री भी बना देंगे तो भी वो उस गठबंधन में शामिल नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि नगीना की जनता ने मुझे उनके हितों की रक्षा के लिए वोट दिया है. संविधान के विरोधियों को सबक सिखाने के लिए वोट दिया है. राजनीतिक शक्ति जरूरी है… लेकिन उसके लिए विचारधारा से समझौता नहीं और ऐसे में एनडीए में शामिल होने का सवाल ही नहीं उठता.
‘बीजेपी की जीत एक हार जैसी है’
चंद्रशेखर रावण ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि सत्ता दल अगर इतना अच्छा होता तो इतनी कम सीटें ना आतीं. यह एक हार जैसी है. सत्ता दल ने 400 का दावा किया था और जनता ने उन्हें कहां लाकर छोड़ा. अगर बीजेपी के शीर्ष नेता डैमेज कंट्रोल न किए होते तो उनकी सीटें 200 से भी कम रहतीं. आजाद समाज पार्टी अपने हितों के लिए काम करेगी. मैं पद प्रतिष्ठा के लिए राजनीति में नहीं आया हूं.
ASP के मुखिया ने कहा कि मैं सिर्फ दलितों के वोट से नहीं बल्कि पाल, प्रजापति, कश्यप, सैनी, मौर्य, शाक्य और मुस्लिम सभी लोगों ने वोट दिया.
क्या हैं चंद्रशेखर की जीत के मायने?
नगीना से सांसद चंद्रशेखर ने कहा कि मैं किसी का विपक्ष नहीं हूं. नगीना में दलित पिछड़े मुसलमान का गठजोड़ बना है. अगर यही मौका मुझे यूपी में मिला तो यूपी में बहुत बड़ा बदलाव होगा. राजनीति एक कला है, जिसे समझने में बहुत वक्त लगा. हम तो वंचित हैं. लेकिन हमारा समाज वंचित न रहे इसलिए लड़ना है.