UP By Election: चंद्रशेखर आजाद ने खुले मंच से दी CM योगी को चुनौती, बोले- अगर उनमें हिम्मत है तो…

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी उपचुनाव की तैयारियों में जुटे नगीना सांसद और आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने सीएम योगी की चुनौती दी है। इस दौरान उन्होंने कुंदरकी विधानसभा सीट पर पार्टी प्रत्याशी चांदबाबू के पक्ष में वोट की अपील भी की।

सीएम योगी के चुनौती देते हुए नगीना सांसद ने कहा कि अगर उनमें हिम्मत है तो वो निष्पक्ष चुनाव करवाकर दिखाए। अगर उनकी जमानत जब्त न हो गई तो कहना।

बता दें कि कुंदरकी में आसपा प्रत्याशी चांदबाबू के समर्थन में चंद्रशेखर आजाद जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। अपने संबोधन में चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि चांद को चुनाव जिताकर विधानसभा में भेजकर आप इस गुंडागर्दी वाली सरकार से हिसाब मांग सकते हैं। योगी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि ‘जिसको चाहे जेल भेज दो, किसी के भी घर पर बुलडोजर चला दो मकान गिरा दो, किसी के भी बच्चे को गोली मार दो, किसी को भी घर से उठाकर जेल में डाल दो..फिर ये लोग आपका आधार कार्ड छीन लेंगे। आपका पहचान पत्र ले लेंगे।

नगीना सांसद ने कहा कि आप (सीएम योगी) तो कह रहे हो कि बहुत काम किया है. सबका विकास किया है। अगर हिम्मत है तो मुख्यमंत्री निष्पक्ष चुनाव करवाकर दिखाएं। अगर आपकी जमानत जब्त नहीं हो गई तो कहना। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को चुनौती देने उनके यहां चुनाव लड़ने चला गया था। वो आ जाए मेरे यहां नगीना में.. सात-आठ विधानसभा हैं जिला बिजनौर में। किसी भी सीट पर आ जाएं अगर जमानत जब्त कराकर नहीं भेजी तो मेरा नाम भी चंद्रशेखर नहीं।

बता दें कि 20 नवंबर को यूपी की नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। जिसका रिजल्ट 23 नवंबर को घोषित किया जाएगा।

Also Read: बिना चिंता कराइए उपचार, हॉस्पिटल का पैसा देगी सरकार : सीएम योगी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.