चंद्रबाबू नायडू ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की, बोले- भारत के पास सही वक्त पर सही नेता

Sandesh Wahak Digital Desk : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर जनता का जनादेश आ चुका है और इस बार NDA को 293 सीटें मिली हैं। BJP खुद के दम पर बहुमत नहीं हासिल कर पाई थी इसलिए अब उसे अन्य सहयोगी दलों के साथ सामंजस्य के साथ चलना पड़ रहा है। बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए की सरकार बनाने के लिए आज बैठक हो रही है।

वहीं इस बैठक में एनडीए के सभी नव-निर्वाचित सांसद शामिल हुए हैं, इस बैठक को संबोधित करते हुए बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने एनडीए के नेता के तौर पर नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्ताव पेश किया। वहीं जिसका समर्थन अन्य सहयोगी दलों ने भी किया है। इस दौरान तेलगू देशम पार्टी के अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू ने पीएम की तारीफों की पुल बांध दी। उन्होंने कहा कि मुझे भरोसा है कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्वगुरु बनेगा।

3 महीने से मोदी ने जरा भी आराम नहीं किया। नायडू ने आगे कहा कि भारत को शक्तिशाली बनाना भारत की सबसे बड़ी कामयाबी है। हम सभी को बधाई देते हैं, हमने शानदार बहुमत हासिल किया है।

मैंने चुनाव प्रचार के दौरान देखा है कि 3 महीने तक पीएम मोदी ने कभी आराम नहीं किया। दिन-रात उन्होंने प्रचार किया। उन्होंने उसी भावना के साथ शुरुआत की और उसी भावना के साथ खत्म किया। आंध्र प्रदेश में हमने 3 जनसभाएं और 1 बड़ी रैली की और इसने आंध्र प्रदेश में चुनाव जीतने में बहुत बड़ा अंतर पैदा किया।

Also Read : महाराष्ट्र के निर्दलीय सांसद ने कांग्रेस को दिया समर्थन, मुंबई में आज कांग्रेस के नवनिर्वाचित सांसदों की बैठक

Get real time updates directly on you device, subscribe now.