चंदन गुप्ता हत्याकांड: 28 आरोपी दोषी करार, दो बरी, NIA कोर्ट कल सुनाएगी सजा
Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के कासगंज के चंदन गुप्ता हत्याकांड में एनआईए स्पेशल कोर्ट ने 28 आरोपियों को दोषी ठहराया है। जबकि दो आरोपियों को बरी कर दिया गया है। यह हत्याकांड 26 जनवरी 2018 को तिरंगा यात्रा के दौरान हुआ था, जब चंदन गुप्ता को गोली मारी गई थी। इस मामले में 20 नामजद आरोपी थे, जिनमें तीन सगे भाई सलीम, वसीम, और नसीम शामिल थे।
कोर्ट का फैसला आज आया, लेकिन दोषियों की सजा का ऐलान कल 3 जनवरी 2025 को किया जाएगा। इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित 100 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया था, लेकिन कई आरोपियों को बाद में छोड़ दिया गया। इस कानूनी लड़ाई में चंदन गुप्ता के पिता ने 8 साल तक संघर्ष किया।
मामले के बाद कासगंज का माहौल गरमाया था, और हिंसा भड़क गई थी। सरकार ने घटना के बाद चंदन गुप्ता के नाम पर कासगंज में एक चौक बनाने की घोषणा की थी। एनआईए कोर्ट में आरोपियों ने हाईकोर्ट में सुनवाई पर रोक लगाने की अर्जी लगाई थी, लेकिन लखनऊ बेंच ने इसे खारिज कर दिया था। अब, कोर्ट ने दोषी ठहराए गए आरोपियों की सजा पर कल फैसला सुनाने का निर्देश दिया है। वहीं घटना के बाद सरकार की ओर से चंदन गुप्ता के नाम पर कासगंज में एक चौक बनाने का ऐलान किया गया था।
Also Read: यूट्यूब पर यूपी पुलिस की पहल…’बियॉन्ड द बैज’ का पहला एपिसोड जारी, डीसीपी रवीना…