Champions Trophy 2025: बारिश ने बिगाड़ा अफगानिस्तान का खेल, कंगाऊओं की सेमीफाइनल में हुई एंट्री

Australia vs Afghanistan Match Abandoned Due to Rain: लाहौर (पाकिस्तान) के गद्दाफी स्टेडियम में बारिश के कारण ऑस्ट्रेलिया बनाम ऑस्ट्रेलिया (AUS vs AFG) को रद्द घोषित कर दिया.

Champions Trophy 2025

इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. इस मैच के रद्द होने से दक्षिण अफ्रीका को भी फायदा मिला है. क्योंकि उसकी सेमीफाइनल में भी जगह पक्की हो गई है. इस मैच में अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए 273 रनों का स्कोर खड़ा किया था, जवाब में कंगारू टीम पूरे 13 ओवर भी नहीं खेल पाई.

Champions Trophy 2025

मैच में बारिश तब आई जब ऑस्ट्रेलिया ने 274 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 12.5 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 109 रन बना लिए थे. ट्रेविस हेड ने तेजतर्रार अंदाज में 59 रन और कप्तान स्टीव स्मिथ ने 19 रन बना लिए थे.

Champions Trophy 2025

बारिश भारतीय समयानुसार, करीब 7:30 बजे आई थी. लेकिन कुछ देर बाद ही बारिश रुक गई थी. मगर अगले डेढ़ घंटे के बाद भी ग्राउंड स्टाफ मैदान को खेल दोबारा शुरू करने के लिए तैयार नहीं कर पाया.

अब भी बाहर नहीं हुआ अफगानिस्तान

Champions Trophy 2025

इस मैच के ड्रॉ रहने पर अफगानिस्तान को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. ड्रॉ रहने पर उसे एक अंक मिला है, जिससे उसके कुल 3 अंक हो गए हैं. वहीं, दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया अब कुल 4 अंकों के साथ ग्रुप-बी में टॉप पर पहुंच गया है. हालांकि, अफगानिस्तान अब भी बाहर नहीं हुआ है. लेकिन उसके लिए फाइनल-4 में जाना बहुत मुश्किल और लगभग असंभव प्रतीत हो रहा है.

अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका, दोनों टीमों के अभी तीन-तीन अंक हैं. मगर दोनों के नेट रन-रेट में बहुत बड़ा अंतर है. अफगानिस्तान सेमीफाइनल में तभी जा सकता है. जब इंग्लैंड को दक्षिण अफ्रीका पर बहुत बड़े अंतर से जीत मिले.

Also Read: Champions Trophy 2025: न्यूजीलैंड के मैच में बड़े रिकॉर्ड के करीब मोहम्मद शमी, कुंबले को छोड़ सकते हैं पीछे

Get real time updates directly on you device, subscribe now.