Champions Trophy IND vs NZ Final: मैच शुरू होते ही कोहली ने रच दिया ‘विराट’ इतिहास

Champions Trophy 2025 IND vs NZ Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच खेला जा रहा है.

Champions Trophy 2025 IND vs NZ Final

टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली के लिए यह मुकाबला काफी अहम है. दरअसल, कोहली ने मैच शुरू होते ही एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

दरअसल, कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में खेलने के साथ ही 550 इंटरनेशनल मैच पूरे कर लिए हैं. आपको बता दें कि कोहली ने टीम इंडिया के लिए इस मैच से पहले 549 मैच खेले थे.

Champions Trophy 2025 IND vs NZ Final

आपको बता दें कि टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है. सचिन ने 664 मैच खेले हैं. इसके बाद कोहली का नंबर है.

Champions Trophy 2025 IND vs NZ Final

जबकि कोहली ने भारत के लिए वनडे, टी20 और टेस्ट मिलाकर 549 मैच खेले हैं. उन्होंने इस दौरान 27598 रन बनाए हैं.

कोहली टीम इंडिया के लिए अभी तक 82 शतक लगा चुके हैं. वे सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं. सचिन तेंदुलकर 100 शतकों के साथ पहले नंबर पर हैं.

आपको बता दें कि भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया था. उसने इससे पहले लगातार तीन ग्रुप मैच जीते थे. अब टीम इंडिया फाइनल मैच न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेल रही है.

Also Read: IND vs NZ Final: रोहित ब्रिगेड के पास 25 साल पुराना हिसाब चुकाने का मौका, 14वीं बार फाइनल में टीम इंडिया

Get real time updates directly on you device, subscribe now.