Champions Trophy 2025: वर्ल्ड रिकॉर्ड… जो तेंदुलकर भी नहीं कर पाए वो ‘किंग कोहली’ ने कर दिया

ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने पाकिस्तान को दुबई में खेले गए मैच में 6 विकेट से हरा दिया है. टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी में लगातार दूसरा मैच जीता है. इस मैच में विराट कोहली ने दमदार प्रदर्शन किया है.

ICC Champions Trophy 2025

दरअसल, कोहली ने भारत के लिए नंबर तीन पर बैटिंग करते हुए नाबाद शतक जड़ दिया. वे टीम इंडिया की जीत के हीरो बन गए. कोहली ने इस मैच में एक खास रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

कोहली को शतक जड़ने के बाद प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. उनका पाकिस्तान के खिलाफ अब तक दमदार रिकॉर्ड रहा है.

ICC Champions Trophy 2025

दरअसल, कोहली ने आईसीसी टूर्नामेंट्स में पाकिस्तान के खिलाफ पांचवीं बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता है. वे पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी टूर्नामेंट्स में सबसे ज्यादा बार यह खिताब जीतने वाली खिलाड़ी बन गए हैं.

टीम इंडिया के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर भी किसी एक टीम के खिलाफ आईसीसी टूर्नामेंट्स में इतने प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड नहीं जीत पाए हैं. इस तरह से कोहली ने कई दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है.

ICC Champions Trophy 2025

आपको बता दें कि पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 241 रन बनाए थे. इसके जवाब में भारत ने 42.3 ओवरों में 4 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.