Champions Trophy 2025: सेमीफाइनल में किससे भिड़ेगा भारत? आज के मैच पर सबकुछ निर्भर

India Semifinal Champions Trophy 2025: भारत और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी हैं. लेकिन आज का मैच ही सेमीफाइनल के शेड्यूल पर मुहर लगाएगा.
दूसरी ओर ग्रुप-बी से दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में प्रवेश पा चुके हैं. हलांकि, भारत-न्यूजीलैंड मैच के परिणाम से ही पता चल पाएगा कि सेमीफाइनल मैच किन-किन टीमों के बीच खेले जाएंगे. यह पहले से ही तय है कि टीम इंडिया 4 मार्च को दुबई में पहला सेमीफाइनल खेलेगी, जबकि दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला 5 मार्च को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा.
सेमीफाइनल मैचों का शेड्यूल कुछ ऐसा है कि यदि कोई टीम ग्रुप-ए में टॉप करती है, उसका सामना ग्रुप-बी में दूसरे नंबर की टीम से होगा. ठीक ऐसे ही ग्रुप-बी में टॉप करने वाली टीम की भिड़ंत, ग्रुप-ए की दूसरे नंबर की टीम से होगी.
ग्रुप-बी में दक्षिण अफ्रीका पहले और ऑस्ट्रेलिया का दूसरा स्थान पक्का हो चुका है. मगर ग्रुप-ए की स्थिति भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी.
किससे होगा भारत का सेमीफाइनल मैच?
भारतीय टीम अगर न्यूजीलैंड को हरा देती है, तो वह ग्रुप-ए के टॉप पर फिनिश करेगी. ऐसे में उसका सामना 4 मार्च को ऑस्ट्रेलिया से होगा. वहीं, अगर टीम इंडिया को कीवियों के खिलाफ हार मिलती है, तो उसे फाइनल में जाने के लिए दक्षिण अफ्रीका से भिड़ना होगा.
सेमीफाइनल में पहुंची 4 पूर्व चैंपियन
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले देश भारत, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका हैं. आपको बता दें कि ये सभी चार टीम कम से कम एक बार चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट जीत चुकी हैं.
भारत (2002, 2013) और ऑस्ट्रेलिया (2006, 2009) अब तक दो-दो बार ट्रॉफी उठा चुके हैं. वहीं, न्यूजीलैंड ने साल 2000 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था. जबकि दक्षिण अफ्रीका 1998 में विजेता बना था, तब चैंपियंस ट्रॉफी को ICC नॉकआउट ट्रॉफी के नाम से जाना जाता था.
Also Read: Records List: किंग कोहली के ये 10 महारिकॉर्ड जो उन्हें बनाते हैं महान बल्लेबाज