Champions Trophy 2025: फाइनल के बाद संन्यास ले सकते हैं टीम इंडिया के ये 3 दिग्गज खिलाड़ी

IND vs NZ Final Champions Trophy 2025: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला दुबई में खेला जाएगा.
भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खिताब से महज एक कदम दूर है. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, कप्तान रोहित शर्मा के लिए चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल आखिरी वनडे मैच हो सकता है. इसके बाद रोहित संन्यास ले सकते हैं. रोहित के साथ-साथ इस लिस्ट में टीम इंडिया के दो खिलाड़ी और भी हैं.
खबर के मुताबिक, रोहित टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ सकते हैं. बीसीसीआई चैंपियंस ट्रॉफी के बाद किसी और खिलाड़ी के हाथों में टीम की कमान सौंप सकती है.
हालांकि, इसको लेकर अभी तक किसी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है. रोहित इसके बाद संन्यास भी ले सकते हैं. इसका सबसे बड़ा कारण उनकी उम्र है. रोहित करीब 38 साल के हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ ने हाल ही में 35 साल की उम्र में संन्यास की घोषणा की है.
क्या विराट और जडेजा भी वनडे फॉर्मेट को कहेंगे अलविदा
कप्तान रोहित शर्मा के साथ-साथ विराट कोहली और रवींद्र जडेजा भी रिटायरमेंट के करीब पहुंच रहे हैं. रोहित 38 साल के हैं. जबकि कोहली और जडेजा करीब 36 साल के हैं.
कोहली फिलहाल फॉर्म में हैं. और अच्छा परफॉर्म भी कर कर रहे हैं. लेकिन इससे पहले वे कई मैचों में नहीं चले. इसकी वजह से कोहली आलोचना का सामना भी करना पड़ा था. हालांकि, जडेजा और कोहली के संन्यास पर भी अभी तक किसी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है.
चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित-कोहली का प्रदर्शन
कोहली इस बार भारत के लिए टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप पर रहे. विराट ने 4 मैचों में 217 रन बनाए हैं. उन्होंने इस दौरान एक शतक और अर्धशतक भी लगाया.
वहीं, रोहित की बात करें तो उन्होंने स्कोर तो किया लेकिन वे इसे बड़ा नहीं कर सके. रोहित बांग्लादेश के खिलाफ 41 रन बनाकर आउट हुए थे. जबकि सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 28 रन बनाकर पवेलियन लौटे थे.
Also Read: Jonty Rhodes: 55 साल की उम्र में लगाई चीते जैसी छलांग, देखें VIDEO