Champions Trophy 2025: टीम इंडिया नहीं जाएगी पाकिस्तान, इन दो जगहों पर हो सकते हैं मैच

Champions Trophy 2025 IND vs PAK: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान में होना है. हालांकि, टीम इंडिया के इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान जाने की संभावना नहीं है.

Champions Trophy

एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इसको लेकर ICC से बात करेगा. इस बार चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हाईब्रीड मॉडल के तहत हो सकता है. टीम इंडिया के मैच दुबई या श्रीलंका में आयोजित हो सकते हैं. इससे पहले एशिया कप में भी ऐसा ही हुआ था.

ख़बरों के मुताबिक, टीम इंडिया के चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने की संभावना नहीं है. बीसीसीआई आईसीसी से दुबई या श्रीलंका में मैचों की मेजबानी करने के लिए बात करेगी. यह भी हो सकता है कि टीम इंडिया अपने मैच दुबई या श्रीलंका में खेले और बाकी मुकाबले में पाकिस्तान में आयोजित हों. इससे पहले एशिया कप में ऐसा ही हुआ था. भारत ने अपने सभी मैच श्रीलंका में खेले थे.

पाकिस्तान जाने के लिए तैयार नहीं भारतीय खिलाड़ी

Champions Trophy

सूत्रों के मुताबिक, टीम इंडिया का कोई भी खिलाड़ी पाकिस्तान जाने के लिए तैयार नहीं है. हालांकि, इसको लेकर अभी और भी बातचीत चल रही थी. भारत तो पाकिस्तान जाने के लिए तैयार नहीं है. लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट टीम पिछले साल वनडे विश्व कप के लिए यहां आयी थी. इसी वजह से अभी और भी बातचीत हो सकती है.

लाहौर में खेला जाना था भारत-पाकिस्तान मैच

Champions Trophy

पाकिस्तान ने हाल ही में ICC को चैंपियंस ट्रॉफी का ड्राफ्ट सौंपा था. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पूरा शेड्यूल भी तैयार कर लिया था. उसने भारत और पाकिस्तान के मैच को लाहौर में आयोजित करने का प्लान बनाया था. यह मुकाबला 1 मार्च को खेला जाना था. लेकिन टीम इंडिया के पाकिस्तान न जाने से उसके प्लान पर पानी फिर जाएगा. उसने सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया के सभी मैच लाहौर में ही रखे थे.

पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी शुरू कर दी है. उसने करोड़ों रुपए खर्च करके मैदानों को ठीक करवाने का प्लान बनाया है. PCB ने इसके लिए काम भी शुरू कर दिया है.

आपको बता दें कि टीम इंडिया और पाकिस्तान ग्रुप ए में है. इसके साथ-साथ न्यूजीलैंड और बांग्लादेश भी इसी ग्रुप में है. ग्रुप बी में इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान को रखा गया है.

Also Read: राहुल द्रविड़ ने एक्स्ट्रा बोनस लेने से मना किया, बाकी कोचिंग स्टाफ के बराबर लेंगे इनाम

Get real time updates directly on you device, subscribe now.