Champions Trophy 2025: शमी का ‘पंजा’ और गिल का शतक, टीम इंडिया के आगे बांग्लादेश नतमस्तक

IND vs BAN, ICC Champions Trophy 2025: भारतीय क्रिकेट टीम ने ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बेहद शानदार आगाज किया है. टीम इंडिया ने दुबई में खेले गए मैच में बांग्लादेश को 6 विकेट से धूल चटाते हुए चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार जीत से अपने अभियान की शुरुआत की है.
भारत की इस जीत में युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का अहम योगदान रहा. गिल ने कमाल की पारी खेली और लगातार दूसरे वनडे मैच में भारत के लिए शतक जड़ने का बड़ा कारनामा किया.
गिल ने अपने वनडे करियर का 8वां शतक जड़ा. उन्होंने 9 चौके और 2 छक्कों की बदौलत 125 गेंदों पर अपना सैकड़ा पूरा किया. इससे पहले गिल के बल्ले से इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे मैच में भी शतक आया था.
गेंदबाजी में शमी ने किया कमाल
मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम का आगाज बेहद निराशाजनक रहा. टीम के 5 बल्लेबाज सिर्फ 35 रन के भीतर पवेलियन लौट गए. इसके बाद जेकर अली और तौहीद हृदोय के बीच छठे विकेट के लिए 154 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी हुई, जिसकी बदौलत बांग्लादेश की टीम 228 रन बनाने में कामयाब रही.
जाकिर अली ने 68 रनों की पारी खेली. जबकि तौहीद हृदोय ने 100 रन बनाए. इस दौरान मोहम्मद शमी ने 5 बल्लेबाजों का शिकार किया और वनडे में सबसे कम गेंदों पर 200 विकेट पूरे करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया. उन्होंने मिचेल स्टार्क का सबसे कम गेंदों पर 200 विकेट लेने का रिकॉर्ड ध्वस्त किया.
गिल शतक बनाकर लौटे नाबाद
बांग्लादेश के 228 रनों के जवाब में भारत का आगाज बेहतरीन रहा. टीम इंडिया ने 10 ओवर में 1 विकेट खोकर 69 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए. रोहित शर्मा 41 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद क्रीज पर आए विराट कोहली, जो सिर्फ 22 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
मिडिल ऑर्डर में श्रेयस अय्यर (15) और अक्षर पटेल (8) भी कुछ खास नहीं कर सके और सस्ते में आउट हो गए. इस दौरान गिल दूसरे छोर पर डटे रहे और फिर केएल राहुल के साथ मिलकर 87 रनों की पार्टनरशिप करते हुए टीम इंडिया को जीत दिला दी.
केएल राहुल ने नाबाद 41 रनों की पारी खेली. केएल ने अपनी पारी में 1 चौका और 2 छक्के जड़े. गिल 129 गेंदों पर 101 रन बनाकर नाबाद लौटे. इस जीत से टीम इंडिया के खाते में 2 अंक हो गए हैं. अब टीम इंडिया अपने दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान से भिड़ेगी.
आपको बतादें कि ये मैच दुबई में 23 फरवरी को खेला जाएगा.
Also Read: ICC Champions Trophy: धोनी को पछाड़ ‘हिटमैन’ ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय