Champions Trophy 2025: बांग्लादेश के खिलाफ आज पहला मैच खेलेगा भारत, जानें दोनों टीमों के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

IND vs BAN: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज बांग्लादेश के खिलाफ करेगी. ये मैच आज (गुरुवार) दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.

Champions Trophy 2025

आपको बता दें कि यह मुकाबला भारतीय समयनुसार दोपहर 2.30 बजे शुरू होगा.

ऐसे में बड़ा सवाल उठता है कि क्या बांग्लादेश की टीम भारत को चुनौती दे पाएगी? भारत-बांग्लादेश मुकाबले में किस टीम का पलड़ा भारी है? और वनडे फॉर्मेट में भारत का बांग्लादेश के खिलाफ हेड टू हेड रिकॉर्ड क्या है?

दरअसल, आंकड़े बताते हैं कि बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है. अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 41 वनडे मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें भारत ने बांग्लादेश को 32 बार हराया है.

Champions Trophy 2025

जबकि टीम इंडिया को 8 बार शिकस्त का सामना करना पड़ा है. इसके अलावा 1 मैच बिना किसी नतीजे पर खत्म हुआ.

वहीं, भारत और बांग्लादेश की टीमें न्यूट्रल वेन्यू पर कुल 10 बार आमने-सामने हुई हैं. जिसमें भारतीय टीम ने 8 बार बांग्लादेश को हराया है. जबकि बांग्लादेश को 2 बार जीत मिली है. यानी कुलजमा भारतीय टीम का पलड़ा बांग्लादेश के मुकाबले कहीं ज्यादा भारी है.

Also Read: Champions Trophy 2025: पहले ही मैच में मेजबान पाकिस्तान की शर्मनाक हार, टूर्नामेंट से बाहर होने का मंडराया खतरा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.