Champions Trophy 2025: ICC का 544 करोड़ रुपये वाला ‘प्लान B’, पाकिस्तान नहीं गई टीम इंडिया तो होगा ये!

ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) पाकिस्तान की मेज़बानी में 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच खेली जानी है. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान की तैयारी कितनी है? अभी कुछ कह नहीं सकते.

ICC Champions Trophy 2025

ऐसे में अगर भारत ने अगर पाकिस्तान जाकर चैंपियंस ट्रॉफी खेलने से इनकार किया, तो PCB क्या करेगा? इसे लेकर भी उसकी तैयारी अभी तक कुछ नहीं दिखी है. लेकिन, इस मामले पर ICC ने कमर कस रखी है. उसकी तैयारी पूरी है. टीम इंडिया अगर चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान नहीं गई, तो वैसे हालात से निपटने के लिए ICC का 544 करोड़ रुपये वाला प्लान बी तैयार है.

ICC का 544 करोड़ रुपये वाला ‘प्लान B’!

ICC Champions Trophy 2025

अब आप सोच रहे होंगे कि ICC का ये प्लान B है क्या? तो इसे अमलीजामा ICC ने कोलंबो में हाल ही में खत्म हुई सालाना बैठक में ही पहना दिया था. उसके प्लान B के तार उन 65 मिलियन डॉलर में छिपे हैं. जो उसने बाकी बोर्ड मेंबर के सामने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को दिए हैं. 65 मिलियन डॉलर यानी 544 करोड़ रुपये से भी ज्यादा.

PCB को मिली रकम में सारे खर्चे कवर- रिपोर्ट

ICC Champions Trophy 2025

ऐसी रिपोर्ट है कि कोलंबो में हुई AGM की मीटिंग के दौरान ICC ने पाकिस्तान को 65 मिलियन डॉलर यानी 544 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की राशि दी है. पाकिस्तान को ये रकम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आयोजन के लिए दी गई है.

रिपोर्ट के मुताबिक, PCB को आयोजन के लिए मिली रकम में वो खर्च भी कवर है. जो भारत के टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान नहीं जाने से होगा. मतलब, PCB को इतने पैसे मिले हैं कि वो भारत के मैचों का आयोजन पाकिस्तान से बाहर किसी अलग वेन्यू पर कर सकता है.

अगले साल पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी

ICC Champions Trophy 2025

चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन अगले साल फरवरी-मार्च में पाकिस्तान की मेजबानी में होना है. इसके लिए पाकिस्तान में स्टेडियमों के रिनोवेशन का काम शुरू है. ड्राफ्ट शेड्यूल के मुताबिक, भारत के मैचों का आयोजन लाहौर में होना है.

भारत को पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के साथ टूर्नामेंट के ग्रुप ‘ए’ में रखा गया है. ड्राफ्ट शेड्यूल के मुताबिक, भारत का पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश से होगा. इसके बाद 23 फरवरी को वो न्यूजीलैंड से भिड़ेगा. जबकि तीसरा और आखिरी मैच चिर-प्रतिद्वन्दी पाकिस्तान के खिलाफ 1 मार्च को होगा.

Also Read: New National Cricket Academy: अब बारिश में भी खेल सकेंगे क्रिकेट, BCCI ने खिलाड़ियों के लिए बनवाई नई एकेडमी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.