चंपई सरकार का फ्लोर टेस्ट आज, ED की हिरासत में विधानसभा पहुंचे हेमंत सोरेन
Jharkhand Political Crisis : झारखंड में नए बने मुख्यमंत्री चंपई सोरेन आज विश्वासमत हासिल करेंगे, जहां कुछ देर में विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होगा। वहीं इसके लिए दो दिन का विशेष सत्र बुलाया गया है, इस सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से हुई।
बता दें फ्लोर टेस्ट में शामिल होने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ED की हिरासत में विधानसभा पहुंचे, महागठबंधन के सभी विधायक रविवार देर शाम हैदराबाद से रांची वापस आए।
आपको बता दें फ्लोर टेस्ट से पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने 47 विधायकों के समर्थन का दावा किया है, जहां BJP ने कहा है कि चंपई सरकार फ्लोर टेस्ट में भले पास हो जाए लेकिन जनता की नजरों में वह असफल साबित होगी। इसी बीच झारखंड हाईकोर्ट में हेमंत सोरेन की याचिका पर सुनवाई हुई, वहीं 9 फरवरी को ईडी की ओर से हाईकोर्ट में जवाब दाखिल किया जाएगा। 12 फरवरी को अगली सुनवाई होगी।
बता दें हेमंत सोरेन की ओर से हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर गिरफ्तारी और रिमांड को चुनौती दी गई है। दूसरी ओर झारखंड हाईकोर्ट में हेमंत सोरेन की याचिका पर 5 फरवरी को सुनवाई हुई, जहां याचिका पर 9 फरवरी को ईडी की ओर से जवाब दाखिल किया जाएगा, अब 12 फरवरी को अगली सुनवाई होगी।
Also Read : स्पाइसजेट की फ्लाइट में लड़की से हुई छेड़छाड़, पीड़ित बोली- आरोपी ने पहले हाथ…