Israel-Palestine War: इजरायल में टेस्ला को लेकर एलन मस्क ने किया ये ऐलान
Tesla CEO Elon Musk: इजरायल और फिलिस्तीन के बीच युद्ध (Israel Palestine War) लगातार जारी है. 7 अक्टूबर को शुरू हुए इस युद्ध में अभी तक दोनों देशों के हजारों नागरिकों की मौतें हो चुकी है. वहीं, टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Tesla CEO Elon Musk) ने बुधवार को इजरायल में टेस्ला सुपरचार्जर (Tesla Supercharger) को लेकर बड़ा ऐलान किया है.
एलन मस्क का ट्वीट
अपने आधिकारिक एक्स (ट्विटर) हैंडल पर किये पोस्ट में एलन मस्क ने लिखा कि ‘इज़राइल में सभी टेस्ला सुपरचार्जर निःशुल्क हैं.’ उनके ट्वीट के कमेंट में एक यूजर ने लिखा कि ‘और गाजा में बिजली नहीं है.’ उसके रिप्लाई में मस्क ने लिखा कि ‘मुझे उम्मीद है कि गाजा में बिजली और आवश्यक सेवाएं तेजी से बहाल हो जाएंगी.’
इस पर एक अन्य यूजर ने कमेंट में लिखा कि ‘तुम्हें बस आशा है? मेरा मतलब है कि आप गाजा को कुछ बुनियादी जरूरी चीजें नहीं भेज सकते लेकिन इज़राइल में टेस्ला सुपरचार्जर मुफ़्त हैं?’ उसके रिप्लाई में मस्क ने लिखा कि ‘मैं गाजा में उन लोगों की मदद करना चाहूंगा जो शांति चाहते हैं, लेकिन ऐसा करने का कोई रास्ता नहीं है. सामान्य तौर पर, मैं चाहता हूं कि जाति, पंथ, धर्म या किसी भी अन्य चीज़ की परवाह किए बिना सभी मनुष्य खुश और समृद्ध हों.’
I would like to help those in Gaza who want peace, but have no way to do so.
In general, I want all humans to be happy and prosperous, without regard to race, creed, religion or anything else.
— Elon Musk (@elonmusk) October 11, 2023
इजरायल में 17 सक्रिय सुपरचार्जर्स
कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, इजरायल में कम से कम 17 सक्रिय सुपरचार्जर्स हैं, जो उत्तरी इजरायल से लेकर लेबनान की सीमा के पास तेल अवीव और यरूशलेम से लेकर लाल सागर पर इजरायल के दक्षिणी सिरे इलियट तक फैले हुए हैं. कई अन्य सुपरचार्जर को 2023 या 2024 में लगाने के लिए कई स्थानों को लिस्ट किया गया था. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि साइट को आखिरी बार उन स्थानों की उपलब्धता के साथ कब अपडेट किया गया था.
क्या है टेस्ला सुपरचार्जर?
टेस्ला सुपरचार्जर कंपनी (Tesla Supercharger Company) के इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए फास्ट चार्जिंग स्टेशन हैं. ये सुपरचार्जर 250 किलोवाट तक बिजली प्रदान करने में सक्षम है. जिससे महज 15 मिनट की चार्जिंग से 200 मील की दूरी तय की जा सकती है. कई प्रमुख ईवी निर्माता 2024 से अपने वाहनों को सुपरचार्जर पर चार्ज करने में सक्षम बनाने की योजना बना रहे हैं.
Also Read: Israel-Hamas War के बीच यूरोपीय यूनियन ने Mark Zuckerberg को दी चेतावनी