31 अक्टूबर को होगी सेंट्रल पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा, ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
CISF Written Exam Date: केंद्रीय औघोगिक सुरक्षा बल (Central Industrial Security Force) की तरफ से कॉन्स्टेबल ट्रेड्समेन के पदों पर जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया थे। उसकी लिखित परीक्षा की तारीख आ गई है। ये लिखित परीक्षा 31 अक्टूबर (मंगलवार) को आयोजित की गई है। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अभी तक अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं किया है। वो आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
आपको बता दें कि शारीरिक मानक परीक्षण (physical standard test) और शारीरिक दक्षता परीक्षण (physical efficiency test) की परीक्षा की डेट घोषित कर दी गई थी। ये दोनों परीक्षाएं 5 अप्रैल 2023 को आयोजित कराया गया था। वहीं, इस परीक्षा के लिए रिटन एग्जाम 31 अक्टूबर 2023 को कराया जाएगा। साथ ही बता दें कि एडमिट कार्ड 17 अक्टूबर 2023 को जारी कर दिया गया है।
रिक्ति विवरण और शारीरिक परीक्षण
अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती के जरिए कुल 710 पदों को भरा जाएगा।
शैक्षणिक योग्यता
- उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य है। साथ ही आईटीआई उम्मीदवों को ज्यादा वरीयता दी जाएगी।
- पुरुषों की शारीरिक लंबाई 170 (CM) और महिला उम्मीदवारों की हाईट 157 (CM) होनी चाहिए।
- पुरुषों की छाती 80 से लेकर 85 सेंटी मीटर होनी चाहिए।
- पुरुष उम्मीदवारों को 1.6 किलोमीटर की दौड़ 6 मिनट 30 सेकेंड में पूरी करनी होगी।
- महिला उम्मीदवारों को 800 मीटर की दौड़ 4 मिनट में पूरी करनी होगी।
- अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in को चेक करें।
एग्जाम पैटर्न
इस एग्जान में कुल 100 सवाल पूछे जाएंगे। जिनको पूरा करने के लिए 120 मिनट का समय दिया जाएगा। परीक्षा हिंदी और इंग्लिश दोनो भाषाओं में होगी। हालांकि ये उम्मीदवारों के लिए ये भी अच्छी खबर है कि इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग सिस्टम नहीं है। साथ ही बात करें सैलरी की तो, उम्मीदवारों को पे लेवल के अनुसार 21,700 से 69,100 रुपये हर महीने की सैलरी होगी।
Also Read : UPSSSC Recruitment 2023: यूपी में इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू, करीब एक लाख तक…