संसद के विशेष सत्र से पहले केंद्र सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, विपक्ष ने उठाये सवाल

Sandesh Wahak Digital Desk: संसद का विशेष सत्र शुरू होने से पहले केंद्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है. आखिर संसद का विशेष सत्र किस वजह से बुलाया गया है, इसका एजेंडा साफ नहीं हो पाया है. वहीं, विशेष सत्र बुलाए जाने को लेकर विपक्षी पार्टियां लगातार सरकार पर हमला भी बोल रही है. इसके साथ ही, विपक्ष ने संसद के स्पेशल सेशन बुलाए जाने के पीछे की मोदी सरकार की मंशा पर भी सवाल उठाए हैं. संसद का विशेष सत्र 18 से 22 सितंबर तक चलेगा.

इस बीच संसद के विशेष सत्र को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. दरअसल, केंद्र सरकार ने विशेष सत्र के शुरू होने से ठीक एक दिन पहले 17 सितंबर को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, पार्लियामेंट के स्पेशल सेशन से पहले केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने 17 सितंबर को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. बीते 11 अगस्त को ही संसद का मानूसन सत्र खत्म हुआ था.

अपने ऑफिशियल एक्स (ट्विटर) हैंडल से प्रह्लाद जोशी ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने पोस्ट में लिखा कि ‘संसद के विशेष सत्र से पहले 17 सितंबर को शाम 4.30 बजे सर्वदलीय फ्लोर लीडर्स की बैठक बुलाई गई है. इसके लिए संबंधित लीडर्स को ईमेल के जरिए निमंत्रण भेजा गया है.’

बता दें कि मोदी सरकार के 9 साल के कार्यकाल में पहली मर्तबा संसद का विशेष सत्र का बुलाया जा रहा है. इससे पहले कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA की ओर से संसद के विशेष सत्र बुलाए जाने पर पीएम नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी थी. उन्होंने पूछा था कि आखिर किस वजह से विशेष सत्र बुलाया जा रहा है.

इसमें उन्होंने महंगाई, बेरोजगारी समेत 9 मुद्दों पर सरकार से चर्चा कराए जाने की मांग की थी. हालांकि, ऐसे भी कयास लगाए जा रहे है कि संसद के विशेष सत्र में मोदी सरकार ‘एक देश, एक कानून’ का बिल ला सकती है.

 

Also Read: G20 Summit की सफलता से खुश हुए पीएम मोदी, दिल्ली पुलिस के कर्मचारियों के साथ करेंगे डिनर

Get real time updates directly on you device, subscribe now.