केंद्र ने जाति जनगणना को इनकार भी नहीं किया- अनुप्रिया पटेल
Sandesh Wahak Digital Desk : केंद्रीय राज्य मंत्री एवं अपना दल (एस) की नेता अनुप्रिया पटेल ने एक बार फिर से जाति जनगणना का समर्थन किया है। उन्होंने एक न्यूज चैनल को दिए गए साक्षात्कार में बताया कि केंद्र सरकार ने ना तो जातिगत जनगणना को लेकर मना किया है, ना ही तारीख बताई है।
जातिगत जनगणना से बीजेपी ने इनकार नहीं किया है। हमें इंतजार करना है और देखना है कि केंद्र सरकार क्या करती है। उन्होंने कहा कि हम जातिगत जनगणना का समर्थन करते हैं और बीजेपी के सामने अपनी बात रख चुके हैं। जातिगत जनगणना देश को बांटेगी नहीं। जाति गणना के आंकड़े आने चाहिए। अपना दल की नेता ने आगे कहा कि जनता तय कर रही है कि क्या रेवड़ी है और क्या नहीं है।
उन्होंने कहा कि हमने जब गरीब कल्याण की योजना चलाई तो देश की इकनॉमी को झटका नहीं लगा है। हम पांचवे नंबर की इकॉनमी हैं और तीसरे नंबर की बनने जा रहे हैं। हमारी प्राथमिकता गरीब कल्याण है। लोकतंत्र में जनता का भरोसा और विश्वास ही कारक होता है। आपकी कथनी और करनी में अंतर नहीं होता है तो वहीं से विश्वास होता है।
पीएम मोदी की तारीफ करते हुए अनुप्रिया पटेल ने कहा कि पीएम मोदी के पास साहस और विश्वास है। पीएम कहकर गारंटी को पूरा करते हैं। हमने 13.5 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला है। जनता ने दो बार पीएम मोदी पर भरोसा जताया। मोदी सरकार ने स्वास्थ्य शिक्षा और भोजन की गारंटी दी। लोकसभा चुनाव में बीजेपी से सीट बंटवारे पर उन्होंने कहा कि हमारे दो सांसद हैं। सीटों को लेकर अभी बात नहीं हुई है।
कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना
उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि आज कांग्रेस जाति जनगणना की बात कर रही है, जब उनकी सरकार थी तब क्यों कुछ नहीं किया। उन्हें तब पिछड़ों की फिक्र नहीं थी और अब एक दम से होने लगी है।
Also Read : नरेंद्र सिंह तोमर और प्रह्लाद पटेल समेत 10 बीजेपी सांसदों ने दिया इस्तीफा, जानें क्या है वजह?