Cello World IPO News : स्टॉक 28 प्रतिशत प्रीमियम रेट पर हुआ लिस्ट, निवेशक हुए मालामाल

Cello World IPO News : सेलो वर्ल्ड आईपीओ (Cello World IPO News) को लेकर गुड न्यूज है। सेलो वर्ल्ड सोमवार को लिस्टिंग के दिन अपने प्राइस बैंड से 28 प्रतिशत प्रीमियम पर स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट हो गया। स्टॉक ने एनएसई पर 829 रुपये और बीएसई पर 831 रुपये पर कारोबार करना शुरू किया, जबकि इसका निर्गम मूल्य 648 रुपये था। कंपनी को निवेशकों को भरपूर साथ मिला था।

सेलो वर्ल्ड के पब्लिक इश्यू को 38.9 गुना सब्सक्रिप्शन हासिल हुआ था। मनी कंट्रोल की खबर के मुताबिक, योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) ने आवंटित कोटा से 108.57 गुना खरीदारी की, उच्च निवल मूल्य वाले व्यक्तियों (एचएनआई) ने 24.42 गुना खरीदारी की और खुदरा निवेशकों ने 3.06 गुना बोली लगाई।

इन वजहों से Cello World IPO को मिला सपोर्ट

खबर के मुताबिक, निवेशकों ने कंपनी की मजबूत वित्तीय स्थिति, लोन फ्री स्टेटस और नोमुरा, मॉर्गन स्टेनली और गोल्डमैन सैक्स जैसे बड़े एंकर नामों के चलते इसके आईपीओ को जोरदार समर्थन दिया।

बता दें, मुंबई स्थित कंपनी ने पहले आईपीओ के जरिये 1,900 करोड़ रुपये जुटाए, जिसमें प्रमोटरों द्वारा सिर्फ ऑफर-फॉर-सेल (ओएफएस) शामिल था। ऑफर में कोई नया इश्यू कम्पोनेंट नहीं था, इसलिए इश्यू खर्चों को छोड़कर सारा पैसा प्रमोटरों के पास चला गया।

वित्तीय वर्ष 2023 में सेलो वर्ल्ड (Cello World) का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 30.5 प्रतिशत बढ़कर 266.1 करोड़ रुपये हो गया, जबकि राजस्व 32.2 प्रतिशत बढ़कर 1,796.7 करोड़ रुपये हो गया। वित्तीय वर्ष 2021-वित्तीय वर्ष 2023 के दौरान दोनों 30 प्रतिशत की CAGR से बढ़े।

मनी कंट्रोल की खबर के मुताबिक, ब्याज, टैक्स और EBITDA से पहले कंपनी की कमाई सालाना आधार पर 26 प्रतिशत बढ़कर 420.54 करोड़ रुपये हो गई। सेलो वर्ल्ड की उपभोक्ता हाउसवेयर, राइटिंग डिवाइस और स्टेशनरी, मोल्डेड फर्नीचर और दूसरे प्रोडक्ट्स कैटेगरी में मजबूत उपस्थिति है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.