अजवाइन हींग और काला नमक इन परेशानियों में बेहद फायदेमंद, ऐसे करिये प्रयोग

Celery, Asafoetida And Black Benefits : अजवाइन हींग और काला नमक, तीनों ही डाइजेस्टिव गुणों से भरपूर है, अजवाइन जहां एंटीबैक्टीरियल है वहीं, हींग आपकी सेहत के लिए फायदेमंद है। हींग में कुछ डाइजेस्टिव गुण होते हैं जो कि आंतों के काम काज को तेज करते हैं।

इसके अलावा काला नमक पेट में हाइड्रेशन को बढ़ाता है और एक लैक्सटेसिव की तरह काम करता है। इससे आंतों में थोक जुड़ता है और जिससे मल त्याग आसान हो जाता है, इतना ही नहीं ये पेट की कई समस्याओं में भी कारगर तरीके से काम करता है।

कब्ज में बेहद फायदेमंद

अजवाइन हींग और काला नमक कब्ज की समस्या में कारगर तरीके से काम करते हैं। ये लैक्सटेसिव है जो कि मल त्याग को आसान बनाता है। ये आंतों की गतिविधियों को तेज करता है और मल त्याग को आसान बनाता है।

इसके साथ ही यह तीनों पानी को सोख लेते हैं और आंतों की गति को तेज कर देते हैं। इसकी वजह से बॉवेल मूवमेंट तेज होता है और मल त्याग को आसान बनाता है।

एसिडिटी और अपच में

एसिडिटी और अपच की समस्या में अजवाइन हींग और काला नमक का सेवन फायदेमंद है। ये पेट में बने अतिरिक्त गैस को बाहर निकालने और एसिडिटी को कम करने में मदद करता है।

इसके अलावा यह सीने में जलन और जीआरडी के लक्षणों में कमी लाता है। इसके साथ ही यह पेट के अस्तर को आराम पहुंचाता है जिससे एसिड रिफ्लक्स कम होता है। इतना ही नहीं ये खाना पचाने में मदद करता है जिससे अपच की समस्या नहीं होती है।

Also Read : सुबह खाली पेट पपीता खाने के फायदे आपने जाने क्या, जानिए यहां

Get real time updates directly on you device, subscribe now.