Celebrity MasterChef Winner: गौरव खन्ना ने जीती चमचमाती ट्रॉफी और साथ ही इनामी राशि, शो में जीता जजों का दिल

Celebrity MasterChef Winner: सोनी लिव के लोकप्रिय रिएलिटी शो Celebrity MasterChef का ग्रैंड फिनाले शानदार अंदाज में संपन्न हुआ, जिसमें टीवी एक्टर गौरव खन्ना ने विजेता का खिताब अपने नाम कर लिया। गौरव ने तेजस्वी प्रकाश और निक्की तंबोली जैसे फाइनलिस्ट को कड़ी टक्कर देते हुए ट्रॉफी के साथ 20 लाख रुपये की इनामी राशि और गोल्डन एप्रन भी जीता।
गौरव ने फिनाले में ये डिश किया प्रस्तुत
फिनाले में गौरव की प्रस्तुति ने जजों – संजीव कपूर, रणवीर बरार और विकास खन्ना को खासा प्रभावित किया। शो की होस्ट फराह खान ने मंच पर गौरव को विजेता घोषित किया। गौरव ने ग्रैंड फिनाले के लिए एक खास साउथ इंडियन शाकाहारी डिश बनाई, जिसे उन्होंने नाम दिया “साउथ इंडियन”। डिश की सादगी, पारंपरिक स्वाद और प्रस्तुतिकरण को देखकर जजों ने जमकर तारीफ की। खासकर संजीव कपूर ने कहा कि गौरव ने हर सामग्री पर गहराई से ध्यान दिया।
इस खास मौके पर गौरव की फैमिली मौजूद नहीं थी, लेकिन उनके सीरियल कुमकुम के को-स्टार हुसैन कुवाजेरवाला उनका हौसला बढ़ाने पहुंचे। गौरव की जीत से उनके फैन्स बेहद खुश हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें बधाइयों का तांता लगा हुआ है।
इस शो में 12 सेलेब्स ने लिया था हिस्सा
Celebrity MasterChef के इस सीजन में कुल 12 सेलेब्स ने हिस्सा लिया था, जिनमें तेजस्वी प्रकाश, निक्की तंबोली, दीपिका कक्कड़, अर्चना गौतम, फैसल शेख, राजीव अदातिया, उषा नाडकर्णी, कबिता सिंह, अभिजीत सावंत, आयशा जुल्का और चंदन प्रभाकर शामिल थे। दीपिका कक्कड़ को हाथ में चोट लगने के कारण शो से बाहर होना पड़ा, वहीं अन्य प्रतियोगी एलिमिनेशन के जरिए बाहर हुए।
बता दे, गौरव खन्ना की यह जीत उनकी कड़ी मेहनत और पाक कला के प्रति जुनून का नतीजा है, जो उन्हें इस खास मुकाम तक ले आई।
Also Read: New Release This Week: इस हफ्ते OTT पर धमाल मचाने आ रही हैं ये थ्रिलर्स फिल्में ! देखें क्या है खास