‘Celebrity MasterChef’: तेजस्वी प्रकाश के बयान ने मचाई सनसनी, सेलिब्रिटी मास्टरशेफ शो में बढ़ा ड्रामा!

Celebrity MasterChef‘: रियलिटी शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ इन दिनों दर्शकों के बीच काफी चर्चा में बना हुआ है। जैसे-जैसे शो अपने फिनाले के करीब पहुंच रहा है, वैसे-वैसे प्रतियोगिता भी कड़ी होती जा रही है। इसी बीच हाल ही के एक एपिसोड में निक्की तंबोली और तेजस्वी प्रकाश के बीच हुई बहस ने सबका ध्यान खींच लिया। इस एपिसोड में सभी प्रतिभागियों को अपने साथी की डिश तैयार करने में मदद करनी थी, लेकिन निक्की और तेजस्वी के बीच टकराव हो गया।

निक्की तंबोली ने तेजस्वी की मदद करने से किया इनकार

इस टास्क के दौरान तेजस्वी प्रकाश ने निक्की तंबोली से प्रॉन्स मांगे ताकि वह उसकी डिश को बेहतर बना सकें। हालांकि, निक्की ने मदद करने से साफ इनकार कर दिया और कहा, “यह मेरी डिश है, मैं आपकी मदद नहीं कर सकती।” निक्की ने यह भी मजाक में कहा कि अगर तेजस्वी अपने बर्तन में झींगे चाहती हैं तो पहले उनके बर्तन धोकर दिखाएं।

तेजस्वी प्रकाश का बयान बना चर्चा का विषय

निक्की की इस शर्त को मानते हुए तेजस्वी ने तुरंत हामी भर दी और उनके बर्तन धो दिए। इस पूरे घटनाक्रम के बाद तेजस्वी ने मजाकिया अंदाज में कहा, “अपना काम निकालने के लिए गधे को भी बाप बनाना पड़ता है, क्या करें?” उनके इस बयान ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी और फैंस इस पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं।

‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ में बढ़ा ड्रामा

इस मजेदार झगड़े ने शो में एंटरटेनमेंट का तड़का लगा दिया है। बता दें कि ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ को रणवीर बरार, फराह खान और विकास खन्ना जज कर रहे हैं। शो के मौजूदा कंटेस्टेंट्स में गौरव खन्ना, उषा नाडकर्णी, फैसल शेख, राजीव अदतिया, अर्चना गौतम, निक्की तंबोली और तेजस्वी प्रकाश शामिल हैं। बता दे, ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ सोनीलिव पर सोमवार से शुक्रवार रात 8 बजे स्ट्रीम होता है।

Also Read: ‘Kesari Chapter-2’: ‘केसरी चैप्टर-2’ में अक्षय कुमार फिर दिखाएंगे दम, जल्द ही सिनेमाघरों में देगी दस्तक

Get real time updates directly on you device, subscribe now.