‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ के चर्चित अभिनेता को ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ का ऑफर, क्या गौरव खन्ना दिखाएंगे स्टंट्स का जलवा?

Sandesh Wahak Digital Desk: रोहित शेट्टी के लोकप्रिय स्टंट-आधारित रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ के 15वें सीजन की तैयारियां जोरों पर हैं। हर साल की तरह, इस बार भी शो में नए चेहरों को शामिल करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। हाल ही में खबर आई है कि ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ के फाइनलिस्ट और चर्चित अभिनेता गौरव खन्ना को इस सीजन के लिए अप्रोच किया गया है।

गौरव खन्ना: अभिनय से कुकिंग तक का सफर

गौरव खन्ना टीवी जगत के एक प्रतिष्ठित नाम हैं, जिन्होंने ‘अनुपमा’ जैसे लोकप्रिय धारावाहिक में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। अपने अभिनय कौशल के अलावा, उन्होंने ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ में अपनी कुकिंग स्किल्स से भी दर्शकों का दिल जीता है। अब, खबरों के अनुसार, उन्हें ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ के लिए अप्रोच किया गया है, जिससे उनके फैंस में उत्सुकता बढ़ गई है।

अन्य संभावित कंटेस्टेंट्स की सूची

‘खतरों के खिलाड़ी 15’ के लिए मेकर्स ने कई अन्य सेलेब्रिटीज को भी अप्रोच किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘झनक’ फेम कृशाल आहूजा और ‘बिग बॉस 18’ के वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट दिग्विजय राठी को भी शो के लिए संपर्क किया गया है। इसके अलावा, ‘बिग बॉस 8’ के विजेता गौतम गुलाटी को भी इस सीजन के लिए अप्रोच किया गया है।

शो की थीम और लोकेशन पर सस्पेंस बरकरार

पिछले सीजन्स की तरह, इस बार भी शो की थीम और शूटिंग लोकेशन को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। रोहित शेट्टी ने पूर्व में रोमानिया, स्पेन, ब्राजील, अर्जेंटीना और साउथ अफ्रीका जैसी विदेशी लोकेशन्स पर शूटिंग की है। देखना दिलचस्प होगा कि इस बार शो की शूटिंग कहां होती है।

फैंस की बढ़ती उत्सुकता

बता दे, गौरव खन्ना के ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ में संभावित प्रवेश की खबर से उनके फैंस में उत्साह है। यदि वह इस शो का हिस्सा बनते हैं, तो यह देखना रोचक होगा कि वह स्टंट्स और चुनौतियों का सामना कैसे करते हैं। फिलहाल, शो के मेकर्स की ओर से आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है।

फिलहाल, ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ के इस सीजन में कौन-कौन से सेलेब्रिटीज खतरों से खेलते नजर आएंगे, यह जानने के लिए दर्शकों को शो के प्रसारण का बेसब्री से इंतजार है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.