स्कूल वैन में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे, योगी सरकार का बड़ा फैसला
CCTV in School Van: उत्तर प्रदेश में स्कूल वाहनों (School Van) के हादसों को रोकने और बच्चों की सुरक्षा के लिहाज से योगी सरकार (Yogi Government) ने बड़ा कदम उठाया है. स्कूल वैनों में अब सीसीटीवी (CCTV) लगाना अनिवार्य होगा.
इस संबंध में परिवहन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है. स्कूलों और वैन संचालकों को सीसीटीवी लगवाने के लिए 3 माह का समय दिया गया है.
मंशा है की इससे सड़क हादसों से लेकर बच्चों के ऊपर होने वाले किसी भी तरह के अपराध पर नजर रखने में मदद मिलेगी. वहीं बस और वैन में सीसीटीवी लगने से स्कूल और वाहन चालक भी जिम्मेदारियों के पालन के लिए प्रोत्साहित होंगे.
यह नियम मोटर वाहन नियमावली में पहले से मौजूद है. कुछ स्कूल वाहनों ने सीसीटीवी कैमरे लगाए भी हैं लेकिन इस अधिसूचना के बाद राज्य के सभी स्कूल वैन में सीसीटीवी कैमरे लगाने की समय सीमा भी तय कर दी गई है.