CBSE Exams Schedule : बोर्ड ने 10वीं-12वीं के एग्जाम का शेड्यूल किया जारी, जानिए कब से शुरू होंगे एग्जाम
CBSE Exams Schedule : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने साल 2024 में होने वाले 10वीं और 12वीं बोर्ड एग्जाम की डेटशीट जारी कर दी है, जहां 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम 15 फरवरी से शुरू होंगे। बता दें 10 वीं के पेपर 13 मार्च को खत्म होंगे और 12वीं के पेपर 2 अप्रैल को खत्म होंगे।
वहीं बोर्ड एग्जाम से पहले होने वाले प्रैक्टिकल एग्जाम की डेट पहले ही रिलीज कर दी गई थीं। 10वीं और 12वीं दोनों ही क्लासेज के प्रैक्टिकल एग्जाम 1 जनवरी से 15 फरवरी 2024 के बीच होने हैं, वहीं इस साल जुलाई 2023 में ही CBSE ने नोटिफिकेशन जारी कर बता दिया था कि इस साल 10वीं-12वीं के बोर्ड एग्जाम करीब 55 दिनों तक चलेंगे।
एग्जाम 15 फरवरी, 2024 को शुरू होंगे और 10 अप्रैल, 2024 तक चलेंगे। वहीं CBSE ने इस नोटिफिकेशन में ये भी कहा है कि किसी भी परीक्षा का आयोजन करने वाले सभी संगठनों से अनुरोध है कि वे बोर्ड परीक्षाओं (CBSE Board) के शेड्यूल को ध्यान में रखते हुए अपनी परीक्षाओं की तारीखें तय करें। इसके साथ ही छात्र https://www.cbse.gov.in/cbsenew/cbse.html पर जाकर शेड्यूल चेक कर सकते हैं।
Also Read : बॉम्बे हाईकोर्ट में आयी 4000 से अधिक पदों पर वैकेंसी, जानिए इससे जुड़ी डिटेल्स