CBSE 10: लड़कियों का दबदबा फिर से बरकरार, जानें पास प्रतिशत

Sandesh Wahak Digital Desk: CBSE बोर्ड ने आज शुक्रवार को 10 वीं का रिजल्ट जारी कर दिया। वहीं जारी रिजल्ट में 93.12% स्टूडेंट्स पास हुए हैं, जहाँ छात्राओं ने छात्रों के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया है। दूसरी ओर 94.25% लड़कियां, तो 92.72% लड़के सफल हुए, यानी कि लड़कों के मुकाबले लड़कियां 1.98% ज्यादा पास हुईं।

बता दें कि 10 वीं की परीक्षा 5 फरवरी से 21 मार्च के बीच हुई थी। 21 लाख 86 हजार 940 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, परीक्षा में 21 लाख छात्र शामिल हुए थे।

जारी हुए रिजल्ट के अनुसार त्रिवेंद्रम रीजन ने 99.91% पास परसेंटेज के साथ टॉप किया है, इसके साथ ही 99.18% के साथ बेंगलुरु दूसरी, 99.14% के साथ चेन्नई तीसरी, 97.27% के साथ अजमेर चौथी और पुणे 96.92% के साथ पांचवी पोजिशन पर है। वहीं 10 वीं में 1.95 लाख स्टूडें​​​​​​​ट्स ने 90% से ऊपर स्कोर किया है।

Also Read: अभी तक छात्रों को मिल रहा था किताबी ज्ञान, नयी शिक्षा नीति से आएगा बेहतर बदलाव: पीएम मोदी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.