महुआ मोइत्रा मामले की जांच करेगी CBI, जल्द होगी जांच शुरू
Sandesh Wahak Digital Desk : संसद में गिफ्ट लेकर सवाल पूछने के मामले की जांच अब सीबीआई करेगी, जहां बुधवार को लोकपाल ने इसकी संस्तुति कर दी। बता दें भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी दी है, जहां उन्होंने बताया कि लोकपाल ने उनकी ही शिकायत पर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ करने पर सीबीआई जांच का आदेश दिया है।
बता दें महुआ मोइत्रा पर रिश्वत लेकर संसद में सवाल पूछने का आरोप है, वहीं भाजपा सांसद निशिकांत दुबे की शिकायत पर संसद की एथिक्स कमेटी पहले ही इस मामले की जांच कर रही है। निशिकांत दुबे का आरोप है कि महुआ मोइत्रा ने पीएम मोदी और अदाणी समूह को टारगेट करने के लिए व्यवसायी दर्शन हीरानंदानी से रिश्वत ली है, वहीं उन पर आरोप यह भी हैं कि महुआ मोइत्रा ने गोपनीय संसदीय लॉगिन का पासवर्ड एक व्यापारी के साथ शेयर किया था।
लोकपाल ने आज मेरे कम्प्लेन पर आरोपी सांसद महुआ जी के राष्ट्रीय सुरक्षा को गिरवी रखकर भ्रष्टाचार करने पर CBI inquiry का आदेश दिया
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) November 8, 2023
इस मामले में खुद संबंधी व्यापारी ने एक हलफनामा जारी कर इस बात की जानकारी दी थी कि संसद में सवाल पूछने के लिए महुआ मोइत्रा की जो लॉगिन आईडी है उसका पासवर्ड उनके पास भी था।
इसके पहले पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा पर उनके खिलाफ कैश फॉर क्वेरी के आरोपों को लेकर निशाना साधा था, जहाँ साथ ही ये चेतावनी दी थी कि उन्हें बिना किसी नाटक के एथिक्स कमेटी की बैठक में शामिल होना चाहिए।
Also Read: पीएम मोदी का ऐलान, BJP अगर 2024 का चुनाव जीती तो भारत होगा दुनिया की टॉप इकोनॉमी