मणिपुर ‘यौन उत्पीड़न’ मामले की सीबीआई करेगी जांच, 7 आरोपी गिरफ्तार
Sandesh Wahak Digital Desk : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने मणिपुर में मई में भीड़ द्वारा दो महिलाओं का कथित यौन उत्पीड़न किए जाने संबंधी मामले की जांच अपने हाथ में ले ली है।
राज्य में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाए जाने संबंधी इस घटना का चार मई का वीडियो इस महीने की शुरुआत में वायरल हो गया था। इस घटना की देशभर में कड़ी आलोचना हो रही है।
अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर यह मामला केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सौंप दिया गया है। सीबीआई ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मणिपुर पुलिस द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी के संबंध में अपनी प्रक्रिया के अनुसार कार्रवाई शुरू कर दी है।
तो वहीं अब तक इस मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जिस मोबाइल फोन से वीडियो शूट किया गया था। उसे भी बरामद कर लिया गया है। अब सीबीआई मामले की जांच करेगी और आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करेगी। इसके साथ ही सीबीआई पीड़ितों के बयान दर्ज करने के साथ ही घटना स्थल का भी निरीक्षण करेगी।
Also Read : अवैध निर्माण पर कलकत्ता हाईकोर्ट सख्त, कहा- जरूरत पड़े तो योगी का बुलडोजर उधार लें