सत्यपाल मलिक के घर पहुंचा सीबीआई दल, बीमा ‘घोटाला’ मामले में होगी पूछताछ

Sandesh Wahak Digital Desk : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) जम्मू कश्मीर में कथित बीमा ‘घोटाले’ में अपनी जांच के संबंध केंद्र शासित प्रदेश के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक से शुक्रवार को पूछताछ करेगा।

यह घोटाला मलिक के इस बयान के बाद सामने आया था कि उन्हें इससे संबंधित फाइलों को मंजूरी देने के लिए रिश्वत की पेशकश की गयी थी। अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई का एक दल मलिक के दावों पर उनसे सवाल-जवाब करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी के आरके पुरम इलाके में उनके सोम विहार आवास पर सुबह करीब 11 बजकर 45 मिनट पर पहुंचा।

उन्होंने बताया कि मलिक इस मामले में अभी तक आरोपी या संदिग्ध नहीं हैं। सात महीने में यह दूसरी बार है कि विभिन्न राज्यों के राज्यपाल रहे मलिक से सीबीआई पूछताछ करेगी। बिहार, जम्मू कश्मीर, गोवा और मेघालय में राज्यपाल संबंधी जिम्मेदारियां निभाने के बाद पिछले साल अक्टूबर में उनका बयान दर्ज किया गया था।

मैं किसान की बेटा हूं घबराऊंगा नहीं – मलिक

सीबीआई के पूछताछ के ताजा नोटिस के बाद मलिक ने ‘हैशटैग सीबीआई’ के साथ ट्वीट किया था ‘‘मैंने सच बोलकर कुछ लोगों के पाप उजागर किए हैं। हो सकता है, इसलिए मुझे बुलाया गया हो। मैं किसान का बेटा हूं, मैं घबराऊंगा नहीं। मैं सच के साथ खड़ा हूं’। सीबीआई ने सरकारी कर्मचारियों के लिए एक सामूहिक चिकित्सा बीमा योजना के ठेके देने में और जम्मू-कश्मीर में कीरू जलविद्युत परियोजना से जुड़े 2,200 करोड़ रुपये के निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार के मलिक के आरोपों के संबंध में दो प्राथमिकी दर्ज की थीं।

मलिक ने दावा किया था कि उन्हें 23 अगस्त, 2018 से 30 अक्टूबर, 2019 के बीच जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल के रूप में कार्यकाल के दौरान दो फाइलों को मंजूरी देने के लिए 300 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश की गई थी।

Also Read :- शिवपाल यादव के करीबी अजय त्रिपाठी मुन्ना ने सपा पर लगाया टिकट बेचने का आरोप, थामा बीजेपी का दामन

Get real time updates directly on you device, subscribe now.