मोहल्ला क्लीनिक में फर्जी टेस्ट मामले की CBI जांच, एलजी ने दिया आदेश
Sandesh Wahak Digital Desk : दिल्ली सरकार की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं, जहां दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने एक और मामले में सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं। वहीं उपराज्यपाल ने मोहल्ला क्लिनिक में फर्जी टेस्ट मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश की है।
एलजी कार्यालय के अनुसार दिल्ली सरकार द्वारा चलाए जा रहे मोहल्ला क्लीनिक में फर्जी मरीजों के नाम पर पैथोलॉजी और रेडियोलॉजी टेस्ट किए गए हैं। इसके पहले एलजी ने दिल्ली सरकार के अस्पतालों और मोहल्ला क्लीनिकों में कुछ जीवन रक्षक दवाओं सहित गैर-मानक दवाओं की खरीद और आपूर्ति की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी।
दिल्ली विभाग के स्वास्थ्य विभाग के तहत केंद्रीय खरीद एजेंसी से सरकारी अस्पतालों में इस तरह की नकली दवाईओं की आपूर्ति की गई थी। राजनिवास के अनुसार कई रोगियों और बड़े पैमाने पर लोगों की शिकायतों के बाद इहबास, लोक नायक और दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल से नमूने एकत्र किए गए। वहीं यह तीनों अस्पतालों में लाखों रोगियों का उपचार चलता है।
Also Read : केजरीवाल हो सकते हैं आज गिरफ्तार, मंत्री आतिशी बोलीं- ED की रेड पड़ेगी