रक्षा जासूसी मामले में सीबीआई की कार्रवाई, कनाडा के कारोबारी राहुल गंगल को किया गिरफ्तार
Sandesh Wahak Digital Desk : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने रक्षा जासूसी मामले के संबंध में कनाडा के एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में एक पत्रकार और एक पूर्व नौसेना कमांडर को मई में गिरफ्तार किया गया था।
अधिकारियों ने बताया कि कनाडा में 2019 में स्थायी निवासी बन चुके कारोबारी राहुल गंगल को सोमवार को यहां पहुंचने पर गिरफ्तार कर लिया गया।
उन्होंने बताया कि एक विशेष अदालत ने उन्हें सीबीआई की चार दिन की हिरासत में भेज दिया है।
इससे पहले, जांच एजेंसी ने रक्षा मामलों पर संवेदनशील सूचना एकत्रित करने तथा उन्हें विदेशी खुफिया एजेंसियों को देने के आरोप में स्वतंत्र पत्रकार विवेक रघुवंशी और पूर्व नौसेना कमांडर आशीष पाठक को गिरफ्तार किया था।
पिछले महीने यहां एक विशेष अदालत में दाखिल आरोपपत्र में सीबीआई ने शासकीय गोपनीयता कानून के कथित उल्लंघन और संबंधित अपराधों में रघुवंशी और पाठक को बतौर आरोपी नामजद किया था। दोनों को 16 मई को गिरफ्तार किया गया था।
Also Read : ‘भाजपा राज के 20 सालों में लोग गरीबी से बाहर नहीं निकल पाये’, कांग्रेस…