कावेरी जल विवाद: आज कर्नाटक बंद, स्कूल-कॉलेज में लगेगा ताला
Cauvery water dispute: तमिलनाडु को कावेरी नदी का पानी छोड़ने के खिलाफ कर्नाटक में विरोध प्रदर्शन जारी हैं, वहीं इन सबके बीच शुक्रवार को कर्नाटक बंद का आह्वान किया गया है। इसके साथ ही कन्नड़ समर्थक और किसान संगठनों द्वारा ‘कर्नाटक बंद’ के आह्वान से आम जनजीवन प्रभावित हो सकता है, इसके पहले मंगलवार को भी बेंगलुरु बंद किया गया और वहां विरोध प्रदर्शन हुए।
डीसी मांड्या डॉ. कुमार ने बताया कि कावेरी जल मुद्दे को लेकर कन्नड़ समर्थक संगठनों, किसान संघों और कई अन्य संगठनों द्वारा बुलाए गए बंद को देखते हुए, कर्नाटक के मांड्या जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है, जहाँ स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। जानकारी के अनुसार कर्नाटक रक्षण वेदिके, कन्नड़ चलवली (वटल पक्ष) समेत कन्नड़ और किसान संगठनों के शीर्ष संगठन कन्नड़ ओक्कुटा ने पूरे राज्य में आज सुबह से शाम तक बंद का आह्वान किया है।
बंद के आयोजकों ने बताया कि शहर में टाउन हॉल से फ्रीडम पार्क तक व्यापक जुलूस निकाला जाएगा, जिसमें सभी वर्ग के लोगों के शामिल होने की संभावना है। आगे उन्होंने कहा कि पूरे कर्नाटक में बंद का आह्वान किया गया है और वह राजमार्ग, टोल, रेल सेवाएं और एयरपोर्ट भी बंद कराने की कोशिश करेंगे।
वहीं विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और जनता दल (सेक्यूलर) ने भी बंद को अपना समर्थन दिया है, साथ ही होटलों, ऑटोरिक्शा और कार चालकों के संघों ने भी बंद का समर्थन किया है।
Also Read: मणिपुर सीएम के घर पर हमले की कोशिश, स्टूडेंट्स की हत्या के विरोध में प्रदर्शन जारी