सावधान: बाइक चलाते वक्त गर्दन टेढ़ी करके मोबाइल पर बात करना होगा हानिकारक
दोपहिया चलाते वक्त अपने कान मैं मोबाइल लगाकर अपनी गर्दन टेढ़ी करके बात करना जैसे एक आम बात हो गई है।
Sandesh Wahak Digital Desk: दोपहिया चलाते वक्त अपने कान मैं मोबाइल लगाकर अपनी गर्दन टेढ़ी करके बात करना जैसे एक आम बात हो गई है। बच्चे तो बच्चे नौजवान एवं ज्यादा उम्र के बुजुर्ग भी ऐसी नादानी भरी हरकत करने लगे हैं। इस प्रकार की हरकत करने से उनका ध्यान गाड़ी चलाने से हटकर बातों में लग जाता है जिससे गंभीर दुर्घटना भी घट सकती है और चोटिल होकर अस्पतालों का बार बार चक्कर लगाना पड़ सकता है।
मोटरसाइकिल चलाते वक्त अपनी गर्दन टेढ़ी करके मोबाइल से बात करना स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से अत्यंत हानिकारक है। कारण यह है कि मोबाइल से जो ध्वनि तरंगे निकलती हैं वह तो कानों में जाती ही हैं साथ ही साथ बाहर के आवाजों की ध्वनि तरंगे भी कानों में जाती है फलस्वरूप व्यक्ति ऊंचा सुनने लगता है और धीरे-धीरे उनमें बहरापन हो जाता है। यदि बहरापन ना भी हो तो भी कानों की एक बड़ी भयंकर बीमारी (मिनियर्स सिंड्रोम (Meniere’s Disease)” के होने की प्रबल संभावना हो जाती है। इस बीमारी से कानों से ऊंचा सुनना चक्कर आना कानों में बेवजह सीटी की आवाज आना उल्टी लगना आंखों में भारीपन अनिद्रा जैसी तमाम दिक्कतें हो सकती हैं।
गर्दन और कमर संबंधी हो सकती हैं समस्याएँ
दूसरी जो गंभीर बीमारी होने की संभावना बन जाती है वह है सर्वाइकल स्पॉन्डलोसिस (cervical spondylosis)। पढ़े लिखे अथवा अनपढ़ घरों में शायद ही कोई ऐसा होगा जो इस बीमारी के बारे में न जानता हो। यदि यह बीमारी हो जाए तो यह काफी दिनों तक परेशान कर सकती है। इस बीमारी के जो आम लक्षण हैं वह हैं सर में भारीपन गर्दन में दर्द चक्कर आना कमर में दर्द चिड़चिड़ापन नींद ना आना इत्यादि।
बीमारी का ना दें दावत!
इसलिए दो पहिया वाहन चालक इस बात का खास ख्याल रखें कि अपने वाहनों को चलाते वक्त कान में मोबाइल लगाकर गर्दन टेढ़ी करके बात ना करें अन्यथा किसी बड़ी भारी बीमारी को आप दावत दे सकते हैं।
Also Read: रोजाना करें इस चुर्ण का एक चम्मच सेवन, पेट संबंधी कई समस्याएं होगी दूर