Youtuber Manish Kashyap के खिलाफ NSA के तहत मामला दर्ज, 19 अप्रैल तक की जेल
संदेशवाहक डिजिटल डेस्क। तमिलनाडु में बिहार के प्रवासी मजदूरों की पिटाई का फर्जी वीडियो वायरल करने के मामले में गिरफ्तार किए गए यूट्यूबर मनीष कश्यप (Youtuber Manish Kashyap) को तमिलनाडु की मदुरै कोर्ट ने 19 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। साथ ही मनीष के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत भी मामला दर्ज किया गया है।
बता दें कि कल 5 अप्रैल बुधवार को आरोपी मनीष कश्यप (Youtuber Manish Kashyap) ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। उसने सुप्रीम कोर्ट में सुनावाई के लिए याचिका दायर की थी। साथ ही मनीष ने अंतरिम जमानत के साथ अलग-अलग राज्यों में दर्ज एफआईआर को भी एक साथ जोड़ने की मांग की है।
पटना से तमिलनाडु लाया गया था मनीष
गौरतलब है कि बीते सप्ताह ही तमिलनाडु पुलिस ने कोर्ट से प्रोडक्शन वारंट लेकर उसे पटना से तमिलनाडु ले गई थी। वहां आरोपी को मदुरै कोर्ट में पेश किया गया था।
कोर्ट से पुलिस को तीन दिन की रिमांड मिली थी। रिमांड में लेने के बाद तमिलनाडु पुलिस ने उससे कड़ी पूछताछ की थी। इससे पहले बिहार पुलिस और आर्थिक अपराध ईकाई ने भी मनीष से पूछताछ की थी। पूछताछ के दौरान पुलिस को मनीष से अहम जानकारी मिली है।
बैंक खाते किए गए फ्रीज
पुलिस ने कहा कि उसके पीछे एक बहुत बड़ा नेटवर्क काम कर रहा है। हालांकि बिहार और तमिलनाडु की पुलिस दोनों ही हर कड़ी को जोड़ते हुए मामले का खुलासा करने में जुटी हुई हैं। जांच-पड़ताल में बिहार पुलिस को मनीष कश्यप के खातों में मोटी राशि के लेन-देन व वित्तीय अनियमितता का पता चला था।
बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने मनीष कश्यप और उसके यूट्यूब चैनल के बैंक खातों को फ्रीज कर दिया है। मनीष के अलग-अलग चार बैंक खातों में कुल 42 लाख 11 हजार 937 रुपये जमा बताए गए हैं।
Also Read: घर खरीदारों और लोन लेने वालों के लिए राहत, RBI ने नहीं बढ़ाया Repo Rate