‘5 करोड़ ट्रांसफर कर दो, वरना जान से…’, लखनऊ में IAS अफसर को मिली धमकी, FIR दर्ज
Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी की राजधानी लखनऊ में UPSRTC में तैनात अपर प्रबंध निदेशक को जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। जिसको लेकर अधिकारी ने हजरतगंज थाने में FIR दर्ज कराई है।
अपनी शिकायत में अधिकारी ने बताया कि उनके पास ईडी अफसर बताकर एक कॉल की गई। जिसमें पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई। रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई।
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के अपर प्रबंध निदेशक राम सिंह वर्मा को बीते 24 सितंबर की रात 10:00 बजे एक वीडियो कॉल आई थी। वीडियो कॉल करने वाले ने खुद को प्रवर्तन निदेशालय का अधिकारी बताया था। थोड़ी देर बाद उनके पास एक अनजान नंबर से कॉल और मैसेज आने लगे। जिसमें राम सिंह वर्मा से 5 करोड रुपए मांगे गए। पैसे नहीं देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी गई।
राम सिंह वर्मा ने बताया कि 24 सितंबर को जलसाजों ने 5 करोड़ की रंगदारी मांगी और फिर 25 और 27 सितंबर को डेढ़ करोड़ के रंगदारी मांगी। इतना ही नहीं पैसा न देने पर जान से मारने की भी धमकी दी।
हजरतगंज के बटलर पैलेस कॉलोनी में निवासी राम सिंह वर्मा ने अब इसके खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में FIR दर्ज करवाई है। एडीसीपी मध्य मनीषा सिंह ने बताया कि सर्विलांस की मदद से कॉल और मैसेज भेजने वालों की लोकेशन ट्रेस की जा रही है। पुलिस आरोपियों तक जल्द पहुंचकर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।
Also Read: Lucknow: लाखों का बकाया-हजारों में निपटाया, हाउस टैक्स का मनचाहा असेसमेंट करने में माहिर हैं निगम…