कटरा में बॉलीवुड सेलिब्रिटी ओरी पर केस दर्ज, धार्मिक स्थल के नियमों के उल्लंघन का आरोप

Sandesh Wahak Digital Desk: माता वैष्णो देवी की पवित्र नगरी कटरा में एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। मशहूर बॉलीवुड सेलिब्रिटी ओरी (ओरहान अवत्रामणि) और उनके आठ साथियों के खिलाफ कटरा पुलिस ने केस दर्ज किया है। यह कार्रवाई होटल कटरा मैरियट रिजॉर्ट एंड स्पा की शिकायत के बाद की गई, जिसमें आरोप लगाया गया कि होटल परिसर में शराब पी गई, जबकि यह क्षेत्र धार्मिक स्थल से जुड़ा हुआ है और यहां नशीले पदार्थों का सेवन पूरी तरह प्रतिबंधित है।
कैसे हुआ मामला उजागर?
15 मार्च को सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हुई, जिसमें ओरी और उनके दोस्त होटल के एक कमरे में पार्टी करते नजर आए। तस्वीर में टेबल पर शराब की बोतलें रखी दिखाई दीं, जिससे हंगामा मच गया। होटल प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस को इसकी जानकारी दी और मामले की शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पी/एस कटरा ने एफआईआर संख्या 72/25 के तहत केस दर्ज किया।
किन-किन लोगों पर हुई कार्रवाई?
होटल के प्रबंधक के अनुसार, ओरी के अलावा जिन लोगों पर मामला दर्ज हुआ है, उनमें दर्शन सिंह, पार्थ रैना, रितिक सिंह, राशि दत्ता, रक्षिता भोगल, शगुन कोहली और अनास्तासिला अर्जामास्कीना शामिल हैं। होटल प्रशासन का कहना है कि मेहमानों को पहले ही सूचित किया गया था कि कॉटेज सुइट में शराब और मांसाहारी भोजन की अनुमति नहीं है। इसके बावजूद नियमों का उल्लंघन किया गया, जिससे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची।
पुलिस ने बनाई विशेष टीम
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी रियासी के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई है, जिसमें कटरा पुलिस अधीक्षक, उप पुलिस अधीक्षक और थानेदार कटरा शामिल हैं। टीम इस मामले में सभी आरोपियों पर कड़ी नजर बनाए हुए है और सख्त कार्रवाई के संकेत दिए गए हैं।
एसएसपी रियासी ने कहा, “धार्मिक स्थलों की गरिमा बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है। कानून तोड़ने वालों और नशीले पदार्थों का सेवन कर शांति भंग करने की कोशिश करने वालों के लिए कोई जगह नहीं है। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
कटरा में बढ़ी सख्ती
यह मामला सामने आने के बाद कटरा पुलिस और होटल प्रशासन और सतर्क हो गए हैं। प्रशासन ने तीर्थ स्थल के आस-पास के होटलों और धर्मशालाओं को साफ निर्देश दिए हैं कि ऐसे किसी भी कृत्य को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बता दे, ओरी और उनके साथियों पर केस दर्ज होने के बाद कटरा पुलिस अब इस मामले की गहन जांच कर रही है। प्रशासन द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि आस्था स्थलों पर भविष्य में इस तरह की कोई घटना न हो।
Also Read: प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता के रिश्ते में आई दरार? सोशल मीडिया पर किया अनफॉलो, उठे सवाल…