कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो बोले- हम विवाद को आगे नहीं बढ़ाना चाहते, निज्जर की हत्या पर उपजा था विवाद

India Canada Conflict: भारत और कनाडा के बीच खालिस्तानी समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर विवाद जारी है. इस बीच मंगलवार को कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि हम विवाद को आगे नहीं बढ़ाना चाहते. उन्होंने कहा कि ‘कनाडा भारत के साथ विवाद नहीं बढ़ाना चाहता. वह नई दिल्ली के साथ जिम्मेदारीपूर्वक और रचनात्मक ढंग से से जुड़ना जारी रखेगा. हम भारत में कनाडाई परिवारों की मदद के लिए वहां मौजूद रहना चाहते हैं.’

ट्रूडो का ये बयान ऐसे समय आया है जब सूत्रों ने मंगलवार को ही बताया कि भारत सरकार ने कनाडा से कहा है कि 40 डिप्लोमैट देश छोड़ दें, नहीं तो राजनियक को मिलने वाली छूट खत्म कर दी जाएगी. सरकार ने 10 अक्टूबर तक का अल्टीमेटम दिया है. पिछले ही दिनों विदेश मंत्रालय ने कहा था कि भारत में कनाडा के जरूरत से ज्यादा राजनयिक हैं, ऐसे में संतुलन बनाने की जरूरत है.

भारत और कनाडा का विवाद

पिछले दिनों भारत और कनाडा के बीच खुले तौर पर विवाद तब सामने आ गया था, जब कनाडा के पीएम जस्टिस ट्रूडो ने दावा किया था कि हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंट का हाथ हो सकता है. इस दावे पर भारत सरकार ने कड़ी प्रतिक्रिया दी और आरोपों को बेबुनियाद करार दिया.

साथ ही, विदेश मंत्रालय ने कहा कि आरोप राजनीति से प्रेरित हैं. कनाडा अलगाववादियों के लिए सुरक्षित पनाहगार बन चुका है. भारत ने कहा कि अलर्ट करने के बावजूद ऐसे तत्वों पर कनाडा सरकार ने कार्रवाई नहीं की.

 

Also Read: मेक्सिको: प्रार्थना सभा के दौरान चर्च की छत गिरी, 11 लोगों की मौत, 60 घायल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.