Canada : इंदिरा गांधी की हत्या का जश्न मनाते हुए निकाली झांकी, कांग्रेस ने पीएम मोदी से की ये मांग

Sandesh Wahak Digital Desk : कांग्रेस ने कनाडा में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या को दर्शाते हुए झांकी निकाले जाने की घटना की निंदा करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को कनाडा के अपने समकक्ष जस्टिन ट्रूडो को फोन कर विरोध दर्ज कराना चाहिए।

पार्टी महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने केंद्र सरकार से यह भी आग्रह भी किया कि विदेश मंत्रालय कनाडा के उच्चायुक्त को तलब कर विरोध दर्ज कराए। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने झांकी निकाले जाने की घटना को घिनौना कृत्य करार दिया।

मीडिया में आई कुछ खबरों के मुताबिक, कनाडा के ब्रैम्पटन में खालिस्तानी समर्थकों ने हाल ही में इंदिरा गांधी की हत्या को दर्शाते हुए झांकी निकाली।

ये कनाडा के लिए अच्छा नहीं

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस घटना के बारे में पूछे जाने पर कहा कि अलगाववादियों और हिंसा के समर्थकों को जगह देना दोनों देशों के रिश्ते और खुद कनाडा के लिए भी अच्छा नहीं है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि ‘मुझे लगता है कि एक व्यापक मुद्दा यह है कि अलगाववादियों, चरमपंथियों और उन लोगों को स्थान दिया गया जो हिंसा की पैरोकारी करते हैं। यह आपसी संबंधों और कनाडा के लिए अच्छा नहीं है’।

भारत में कनाडा के उच्चायुक्त कैमरन मैके ने इस घटना पर दुख जताया।

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ‘कनाडा में नफरत के लिए और हिंसा के महिमामंडन के लिए कोई स्थान नहीं है। मैं इस तरह की गतिविधियों की स्पष्ट रूप से निंदा करता हूं’।

इंदिरा गांधी की हत्या को दर्शाते हुए झांकी निकाले जाने की घटना के बारे में पूछे जाने पर रणदीप सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा कि ‘इंदिरा गांधी और सरदार बेअंत सिंह ने अपनी जान दे दी ताकि देश और पंजाब में शांति रहे। कनाडा में जो हुआ है उसकी हम कड़ी भर्त्सना करते हैं’।

कनाडा के उच्चायुक्त को बुलाकर विरोध दर्ज कराए’

उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी कनाडा के प्रधानमंत्री को फोन कर आपत्ति दर्ज कराएं और विदेश मंत्रालय कनाडा के उच्चायुक्त को बुलाकर विरोध दर्ज कराए’। उनका कहना था कि सरकार को उन सभी देशों के समक्ष विरोध दर्ज कराना चाहिए जहां ऐसी देश विरोधी गतिविधियां हो रही हैं।

इस झांकी से जुड़ा वीडियो साझा करते हुए कांग्रेस नेता मिलिंद देवरा ने ट्वीट किया,  ‘एक भारतीय के रूप में यह देख कर मुझे पीड़ा हुई कि कनाडा के ब्रैम्पटन में पांच किलोमीटर लंबी परेड निकाली गई जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या को दर्शाया गया। यह किसी का पक्ष लेने की बात नहीं है, बल्कि राष्ट्र के इतिहास और पूर्व प्रधानमंत्री की हत्या से हुई पीड़ा और संवेदना की बात है।”

उन्होंने कहा, ‘चरमपंथ की सार्वभौमिक रूप से निंदा की जानी चाहिए और इसका मिलकर मुकाबला किया जाना चाहिए।”

कनाडा के समक्ष इस मुद्दे को मजबूती से उठाया जाए

देवरा के इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए रमेश ने कहा,  ‘मैं पूरी तरह सहमत हूं। यह घिनौना है। डॉक्टर जयशंकर (विदेश मंत्री) से आग्रह करता हूं कि कनाडा के समक्ष इस मुद्दे को मजबूती से उठाया जाना चाहिए’।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने देवरा के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कहा, ‘‘ मिलिंद देवरा, आप पूरी तरह सही हैं। इस घिनौने कृत्य की दलगत भावना से ऊपर उठकर निंदा करने में कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए।’’ गौरतलब है कि 31 अक्टूबर, 1984 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की उनके अंगरक्षकों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

Also Read : Wrestlers Protest Case : अगले सप्ताह कोर्ट में रिपोर्ट जमा करेगी दिल्ली पुलिस

Get real time updates directly on you device, subscribe now.