Canada News : पंजाब के रहने वाले शख्स की गोली मारकर हत्या, 4 संदिग्ध गिरफ्तार
Canada News : कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में 28 वर्षीय भारतीय मूल के एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है, वहीं पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले के संबंध में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या के मामलों की जांच करने वाली ‘रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस’ की इकाई ने पीड़ित की पहचान युवराज गोयल के रूप में की है, जहां उसने बताया कि पुलिस शुक्रवार सुबह सरे में गोलीबारी की सूचना मिलने पर जब घटनास्थल पर पहुंची तो उसे वहां गोयल का शव मिला।
वहीं मृतक की बहन चारु सिंघला के हवाले से बताया कि उसका भाई सरे में कार बेचने वाले एक शोरूम में काम करता था। उसने कहा कि परिवार को नहीं पता कि युवरात की हत्या क्यों की गई। गोयल के बहन के पति बावनदीप ने बताया कि गोली लगने से ठीक पहले युवराज भारत में रह रही अपनी मां से फोन पर बात कर रहा था।
बावनदीप ने कहा कि वह जिम से वापस आया और वह जैसे ही अपनी कार से बाहर निकला, तभी उसे गोली मार दी गई। रॉयल कैनेडियन पुलिस ने बताया कि युवराज की हत्या के पीछे आखिर मकसद क्या था, इसकी जांच की जा रही है।
पुलिस ने जिन चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया है उनके नाम मनवीर बसराम (23), साहिब बसरा (20), हरकीरत झुट्टी (23) और केइलन फ्रेंकोइस (20) हैं। इन सभी पर हत्या का आरोप लगाया गया है। मामले की शुरुआती जांच से पता चला है कि शूटिंग टारगेटेड थी।
Also Read : Israel Hamas War : इजराइल ने हमास की कैद से 4 बंधकों को छुड़ाया, जबरन किये गए थे अगवा