Canada Hindu Temple Vandalised: कनाडा में फिर हुई हिंदू मंदिर की तोड़फोड़, भारत विरोधी नारे लिखे

Canada Hindu Temple Vandalised: कनाडा में एक बार फिर हिंदू मंदिर को निशाना बनाया गया है। एडमोंटन स्थित बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर पर भारत विरोधी नारे लिखे गए हैं। हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन के अनुसार, इस हमले में भारतीय मूल के कनाडाई सांसद चंद्र आर्य को भी निशाना बनाया गया है।

बढ़ती नाराजगी

इस घटना के बाद लोगों में गहरी नाराजगी है। हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर इस घटना की तस्वीर साझा की है और बताया कि कनाडाई हिंदू चैंबर ऑफ कॉमर्स ने इस घटना की पुष्टि की है। पोस्ट में लिखा गया है, ‘कनाडा के एडमंटन में बीएपीएस मंदिर को ताजा निशाना बनाया गया है और हाउस ऑफ कॉमन्स के हिंदू सांसद आर्य को धमकी दी गई है।’

बढ़ती घटनाएं

सांसद चंद्र आर्य ने बताया कि कनाडा में हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ का मामला दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘एडमंटन में BAPS स्वामीनारायण मंदिर में दोबारा तोड़फोड़ हुई है। पिछले कुछ सालों के दौरान ग्रेटर टोरंटो एरिया, ब्रिटिश कोलंबिया और कनाडा के अन्य स्थानों पर हिंदू मंदिरों में भारत विरोधी नारे के साथ तोड़फोड़ की जा रही है।’

खालिस्तानी चरमपंथियों पर निशाना

लिबरल सांसद चंद्र आर्य, जो बहुसांस्कृतिक मुद्दों पर अपनी वकालत के लिए जाने जाते हैं, ने कनाडा में खालिस्तानी चरमपंथियों को मिली छूट की ओर इशारा किया। उन्होंने कहा, ‘खालिस्तानी चरमपंथी नफरत और हिंसा की अपनी सार्वजनिक बयानबाजी से आसानी से बच निकलते हैं। हिंदू कनाडाई सच में परेशान हैं। उन्होंने कहा, इससे पहले कि ये बयानबाजी हिंदू कनाडाई लोगों के खिलाफ हमलों में बदल जाए या और भयानक हो जाए, मैं फिर से कनाडा की कानून प्रवर्तन एजेंसियों से इस मुद्दे को गंभीरता से लेने के लिए आह्वान करता हूं, ।’

Get real time updates directly on you device, subscribe now.